भोपाल । प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास मनीष सिंह ने सागर, भिण्ड और मकरोनिया जल प्रदाय परियोजना और उज्जैन सीवरेज परियोजना के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों और संविदाकार टाटा प्रोजेक्ट के प्रतिनिधियों को कार्य में गति लाने के निर्देश दिये।

आयुक्त नगरीय प्रशासन एवं विकास निकुंज श्रीवास्तव ने कहा कि परियोजना के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं को जल्द दूर किया जाये। उन्होंने कहा कि इस संबंध में अगले सप्ताह तक सुनियोजित कार्य-योजना बनायें। बैठक में प्रमुख अभियंता दीपक रत्नावत एवं जी.पी. कटारे तथा टाटा प्रोजेक्ट लिमिटेड के एमडी विनायक देशपाण्डे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।