सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सीहोर के VIT विश्वविद्यालय में छात्रावास के बाथरूम में छात्रा द्वारा ही छात्राओं का नहाते हुए वीडियो बनाकर वायरल किया गया। जब पीड़ित छात्राओं ने इस घटना की शिकायत के लिए VIT विश्वविद्यालय सीहोर के प्रबंधन से संपर्क किया, तो प्रबंधन ने उनकी बात सुनने के बजाय 74 छात्र-छात्राओं को निलंबित कर दिया, जिनमें से 12 छात्र/छात्रों को स्थायी रूप से निलंबित किया गया और कुछ को 6 महीने से लेकर एक साल तक पढ़ाई से वंचित कर दिया गया। अभाविप सीहोर के कार्यकर्ता VIT विश्वविद्यालय सीहोर के तानाशाही रवैये एवं निलंबित छात्रों की बहाली के साथ अन्य मांगों को लेकर शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन कर रहे उसी दौरान VIT विश्वविद्यालय सिहोर प्रशासन द्वारा अपने सभी गार्ड को डंडे देकर अभाविप के कार्यकर्ताओं एवं अन्य विद्यार्थियों पर हमला कराना दुर्भाग्यपूर्ण एवं शर्मनाक है।
अभाविप के प्रांत मंत्री संदीप वैष्णव ने बताया कि VIT विश्वविद्यालय सीहोर प्रबंधन ने कानून को हाथ में लेते हुए अभाविप के कार्यकर्ता एवं अन्य विद्यार्थीयों पर अपना उपद्रवी रवैया भी प्रदर्शित किया साथ ही अन्याय के विरोध में प्रबंधन के खिलाफ शांतिपूर्ण प्रदर्शन कर रहे अभाविप कार्यकर्ताओं पर गार्ड्स द्वारा लाठीचार्ज की घटना अत्यंत निंदनीय है। मध्यप्रदेश के शैक्षणिक संस्थाओं में इस प्रकार का रवैया बिल्कुल स्वीकार नहीं होगा। अभाविप सरकार से मांग करती है उक्त मामले को संज्ञान लें एवं ऐसे उपद्रवी VIT विश्वविद्यालय प्रबंधन पर कड़ी कार्यवाही की जाय।
#VITसीहोर #अभाविप #छात्रअधिकार #शिक्षा