सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में वो एपल विजन प्रो पहने नजर आ रहे हैं। उन्होंने ये गैजेट पहली बार ट्राय किया और उन्हें ये बेहद पसंद आया। इसको ट्राय करने के बाद उन्होंने इस गैजेट की तारीफ में एक कैप्शन भी लिखा। गैजेट पहनकर तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा- Wooaaaaah…एपल विजन प्रो बिल्कुल परे। इस ‘बेबी’ को पहनने के बाद आपकी व्यूइंग कभी पहले जैसी नहीं रहेगी। अभिषेक ने मुझे इससे परिचित कराया है।
सोशल मीडिया पर यूजर्स का रिएक्शन
बिग बी की ये कूल तस्वीर देखकर सोशल मीडिया यूजर्स तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। कुछ लोगों ने कहा कि आप इंस्पिरेशन हैं, जो पुरानी और नई दोनों टेक्नोलॉजी को बैलेंस करके रखते हैं। वहीं एक और यूजर ने लिखा- आप सबसे कूल दादा (ग्रैंडपा) हैं। वहीं कई लोगों ने अमिताभ बच्चन को लीजेंड का नाम दिया।
‘विजन प्रो’ डिवाइस क्या है?
यह डिवाइस पिछले साल लॉन्च किया गया था। इसे AR और VR तकनीक के साथ तैयार किया गया है। ‘विजन प्रो’ की एक खासियत इसकी लेटेस्ट स्पेस मैपिंग टेक्नोलॉजी है। यह LEDR और कैमरों सहित एडवांस्ड सेंसर से सुसज्जित डिवाइस यूजर के आसपास की जगह की सटीक मैपिंग कर 3डी तस्वीर तैयार कर देता है। यह ऑग्मेंटेड रियलिटी का ज्यादा रियलिस्टिक और भरोसेमंद एक्सपीरिएंस देता है। इससे कोई भी यूजर ऑग्मेंटेड रियलिटी का अपना एक्सपीरियंस रियल टाइम में अन्य लोगों के साथ शेयर कर सकता है।
डिवाइस में एक्सेप्शनल कलर एक्युरेसी के साथ एक हाई-रिजॉल्यूशन डिस्प्ले मिलता है। यह तय करता है कि वर्चुअल ऑब्जेक्ट यूजर्स के रियल-वर्ल्ड व्यू के साथ मिश्रित हों। विजन प्रो में एडवांस्ड आई-ट्रैकिंग टेक्नीक भी है। यूजर्स आंखों और हाथों के मूवमेंट से इसे ऑपरेट कर सकते हैं। डिवाइस यूजर्स को फिल्में देखने, वीडियो गेम खेलने और न्यूज आर्टिकल्स पढ़ने में सक्षम बनाता है। इसकी कीमत लगभग 2.88 लाख रुपए है।
अमिताभ बच्चन का वर्कफ्रंट
अमिताभ बच्चन ने आखिरी बार टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन के साथ एक्शन फिल्म ‘गणपथ’ में काम किया था। उनकी अपकमिंग फिल्मों की बात करें तो, वो एक्शन फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ में नजर आएंगे। ये फिल्म इसी साल 2024 में रिलीज होगी। फिल्म में प्रभास, कमल हासन, दीपिका पादुकोण और दिशा पाटनी सहित कई एक्टर्स हैं। इसके अलावा, वह तमिल फिल्म ‘वेट्टैयन’ के लिए रजनीकांत के साथ भी काम कर रहे हैं।