आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर अब्दुल रज्जाक ने बातों-बातों में ऐश्वर्या राय बच्चन पर एक आपत्तिजनक बात कह दी है। अब्दुल रज्जाक ने कहा कि नीयत अच्छी न हो और हम सोचें कि ऐश्वर्या राय से शादी करके समझदार बच्चे पैदा कर लें, तो ऐसा नहीं होगा।

दरअसल अब्दुल रज्जाक पाकिस्तान के वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन पर एक टीवी चैनल के लिए बोल रहे थे। उन्होंने खिलाड़ियों के नीयत पर सवाल उठाया। रज्जाक ने कहा कि खिलाड़ियों की नीयत में खोट है, इसी वजह से उनसे परफॉर्मेंस नहीं हो पाया।

रज्जाक के इस स्टेटमेंट से काफी विवाद हो गया। उन्हें सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। मामला बढ़ने पर खुद रज्जाक को सामने आकर माफी मांगनी पड़ी। अब्दुल रज्जाक ने वीडियो जारी कर कहा कि उनकी जुबान फिसल गई, वो इसके लिए काफी शर्मिंदा हैं और ऐश्वर्या राय से माफी मांगते हैं।

रज्जाक ने ऐश्वर्या के बारे में क्या कहा, पहले ये पढ़िए

“जब हम खेलते थे तो हमारी नीयत साफ रहती थी। इसी वजह से हमने 2009 में यूनुस खान की कप्तानी में वर्ल्ड कप भी जीत लिया था। यूनुस की नीयत साफ थी। आज हम हार रहे हैं क्योंकि हमारी नीयत सही नहीं है। अब हम सोचें कि ऐश्वर्या (राय) से शादी करेंगे और उससे एक नेक बच्चा हो, तो यह संभव नहीं है। हमें सबसे पहले अपनी सोच सुधारनी पड़ेगी।”

जब रज्जाक ने यह बात कही तो उनके बगल में बैठे पूर्व क्रिकेटर शाहिद आफरीदी और उमर गुल हंस रहे थे। किसी ने उन्हें ऐसा कहने से नहीं रोका। हालांकि, जब यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो रज्जाक की बहुत आलोचना होने लगी।

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर्स ने रज्जाक को सुनाई खरी-खोटी

पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान वकार युनुस, मोहम्मद यूसुफ और शोएब अख्तर ने अब्दुल रज्जाक के इस स्टेटमेंट पर गहरी आपत्ति जताई। शाहिद अफरीदी ने कहा कि उन्हें पता नहीं चला कि रज्जाक क्या कहकर निकल गए। अफरीदी ने कहा कि उन्होंने बाद में क्लिप देखी तो उन्हें भी काफी अजीब लगा।

मामला बढ़ने पर रज्जाक ने माफी मांगी

रज्जाक ने वीडियो में कहा- कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में क्रिकेट की बात हो रही थी। बातों-बातों में मेरी जुबान फिसल गई। मुझे कोई और उदाहरण देना चाहिए था, लेकिन ऐश्वर्या जी का नाम मुंह से निकल गया। मुझे ऐसा नहीं करना चाहिए था। मैं दिल से उनसे माफी मांगता हूं।