मुंबई। अमेरिकन डांसर और एक्ट्रेस लॉरेन गॉटलिब अपने डांस को लेकर आए दिन ही सुर्खियां बटोरती रहती हैं। हाल ही उन्होंने अपने सोशल अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की है जो काफी तेजी से वायरल हो रही है। लॉरेन का ये वीडियो अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर पुष्पा को लेकर है जिसके आइटम नंबर पर उन्होंने अपने स्टेप्स को दर्शाया है।

लॉरेन भले ही यूनाइटेड स्टेट्स से ताल्लुक रखती हैं लेकिन दिल से वे हिंदुस्तानी हैं और यहीं वे ज्यादातर टाइम रहती हैं। नए वीडियो में उन्होंने साउथ इंडियन एक्ट्रेस सामंथा पर फिल्माए गए पुष्पा के स्पेशल नंबर ओह अंतावा पर अपने डांस मूव्स दिखाए हैं। दिलचस्प बात ये है कि उन्होंने इस गाने में सैम को कॉपी न कर अपने स्टेप्स दिखाए हैं।

वीडियो को शेयर कर लॉरेन ने लिखा, ओ अंतावा मावा का हॉलीवुड इल…इसमें वे जार्डन मालिक्सी नाम के दोस्त के साथ गाने में अपना स्टाइल दिखा रही हैं, जिसके मूव्स की खूब तारीफ हो रही है। भले ही उन्होंने सामंथा के सिजलिंग मूव्स न लिए हों लेकिन इस रील में एक्ट्रेस ने अल्लू अर्जुन के ठोड़ी के नीचे वाले एक्ट को जरूर कॉपी किया।

लॉरेन इस गाने पर किसी पब्लिस प्लेस पर थिरकती दिख रही हैं, देखने से लगता है जैसे वे किसी मॉल के आउटसाइड में हों। उनका ये वीडियो लाखों लोगों का जिल जीत रहा है जिस पर उनके एक्सप्रेशन की काफी तारीफ हो रही है। मालूम हो कि हाल के समय में लॉरेन गॉटलिब की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है और भारत में भी उनके लाखों चाहने वाले हैं।

हाल ही में लॉरेन ने सोशल अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो काफी वायरल हो रही हैं। उनके फैंस को ये तस्वीरें खूब पसंद आ रही हैं। ये वही लॉरेन हैं जिन्हें आपने भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह के साथ देखा था। अभिनेत्री ने पवन के गाने ‘कमरिया हिला रही है’ में जबरदस्त परफॉर्मेंस दिया था। इस गाने से अभिनेत्री की लोकप्रियता में काफी इजाफा हुआ है और भारत में भी उनके लाखों चाहने वाले हैं। इसके अलावा वे फिल्म एबीसीडी में भी नजर आ चुकी है।