सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आम लोग अब टीबी से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले एडल्ट बीसीजी वैक्सीन को अब भोपाल मेमोरियल अस्पताल एवं अनुसंधान केंद्र (बीएमएचआरसी) में भी लगवा सकेंगे।
बीएमचआरसी की प्रभारी निदेशक डॉ मनीषा श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अधिकारियों के साथ इसकी शुरूआत की। डॉ श्रीवास्तव ने बताया कि आम लोग प्रतिदिन सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक आकस्मिक चिकित्सा इकाई में यह वैक्सीन लगवा सकेंगे। टीकाकरण से पूर्व व्यक्ति से लिखित सहमति ली जाएगी। टीकाकरण स्वेच्छा के आधार पर ही होगा।
उन्होंने बताया कि बीएमएचआरसी टीबी उन्मूलन के लिए लगातार कार्य कर रहा है। संस्थान द्वारा इस संबंध में एक रिसर्च प्रोजेक्ट भी चल रहा है।