सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: फेमस कार्टून ‘छोटा भीम’ अब जल्द ही बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगा। फिल्म का नाम ‘छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान’ होगा। फिल्म के मेकर्स ने आज यानी 14 मार्च को फिल्म टीजर रिलीज कर दिया है। बता दें, कि ये फिल्म 24 मई 2024 को थिएटर्स में रिलीज होगी। अनुपम खेर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म का टीजर शेयर किया है। उन्होंने लिखा- ढोलकपुर को बचाने में दमयान के खिलाफ लड़ाई में भीम की गैंग को जॉइन करें।
टीजर में क्या दिखाया गया है
टीजर की शुरुआत वॉइस ओवर से होती है। ढोलकपुर को दिखाते हुए आवाज आती है कि इस शांति और प्यार भरे ढोलकपुर राज्य पर कुछ बुरे लोगों की नजर पड़ गई है। इसके बाद ढोलकपुर की शांति तबाही में बदल जाती है। सभी का मानना है कि अब केवल एक ही जाबाज है, जो ढोलकपुर को बचा सकता है। टीजर में सभी किरदारों की एंट्री होती है। फिल्म में अनुपम खेर गुरु शंभु का किरदार निभाते नजर आएंगे। भीम गुरु शंभू और उनकी टीम की मदद से बुराई से लड़ता है। टीजर में विलेन के मेन किरदार का नाम दमयान बताया गया है।
इस फिल्म में यज्ञ भसीन, अनुपम खेर, मकरंद देशपांडे, आश्रय मिश्रा और सुरभि तिवारी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे। राजीव चिलका द्वारा निर्देशित और मेघा चिलका द्वारा प्रोड्यूस की गई फिल्म छोटा भीम और द कर्स ऑफ दमयान को नीरज विक्रम ने लिखा है। वहीं भरत लक्ष्मीपति के साथ श्रीनिवास चिलकलापुडी द्वारा को-प्रोड्यूस किया गया है।