सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आयुष्मति गीता मैट्रिक पास’ फिल्म, जो लड़कियों की शिक्षा और महिला सशक्तिकरण पर आधारित है, जल्द ही रिलीज होने जा रही है। फिल्म के प्रमोशन के दौरान एक्टर अतुल श्रीवास्तव, कशिका कपूर और अनुज सैनी ने अपने अनुभव साझा किए।
अतुल श्रीवास्तव बोले- सोशल मीडिया टैलेंट का मापदंड
अतुल श्रीवास्तव, जो फिल्म में गीता के पिता की भूमिका निभा रहे हैं, ने बताया कि अब सोशल मीडिया टैलेंट का मापदंड बन गया है। उन्होंने कहा, “अगर आपके सोशल मीडिया प्रोफाइल पर ज्यादा फॉलोअर्स नहीं हैं, तो आपको ब्लू टिक नहीं मिलता। यहां तक कि ऑडिशन के लिए भी अब सोशल मीडिया प्रोफाइल देखकर बुलाया जाता है।”
कशिका कपूर ने बताया पिता का बिजनेस में लाने का सपना
फिल्म की लीड एक्ट्रेस कशिका कपूर ने बताया कि उनके पिता नहीं चाहते थे कि वह फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखें। वे चाहते थे कि कशिका बिजनेस में आएं, लेकिन कशिका का रुझान एक्टिंग की तरफ था। उन्होंने बताया, “शुरुआत में मेरी मां ने बहुत सपोर्ट किया और अब पापा भी मेरे करियर को सपोर्ट करते हैं।”
अनुज सैनी की जूनियर आर्टिस्ट से हीरो बनने की यात्रा
फिल्म में कुंदन की भूमिका निभा रहे अनुज सैनी ने अपने करियर की शुरुआत 2017 में जूनियर आर्टिस्ट के रूप में की थी। वह अब ‘आयुष्मति गीता मैट्रिक पास’ में मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें पहली बार 2018 में म्यूजिक वीडियो ‘वास्ते’ से पहचान मिली। अनुज ने आलिया भट्ट और जान्हवी कपूर के साथ ब्रांड एंडोर्समेंट में काम किया है और अब बड़े प्रोजेक्ट्स का हिस्सा बन रहे हैं।
फिल्म ‘आयुष्मति गीता मैट्रिक पास’ 18 अक्टूबर को रिलीज हो रही है, और इसे महिला सशक्तिकरण और लड़कियों की शिक्षा पर आधारित एक महत्वपूर्ण फिल्म माना जा रहा है।