आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ अफ्रीका दौरे पर केप टाउन में 3 जनवरी से खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए आवेश खान को मोहम्मद शमी के रिप्लेसमेंट के तौर पर आवेश खान को शामिल किया गया है।
साउथ अफ्रीका दौरे के लिए दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए मोहम्मद शमी को टीम में शामिल किया गया था। सीरीज शुरू होने से पहले ही मोहम्मद शमी फिटनेस टेस्ट पास नहीं करने की वजह से दौरे से बाहर हो गए थे। हालांकि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर किसी खिलाड़ी को शामिल नहीं किया था। अब पहला मुकाबला खत्म होने के बाद शमी की जगह पर आवेश खान को टीम में शामिल किया गया है।
आवेश खान वनडे टीम का हिस्सा थे
आवेश खान साउथ अफ्रीका दौरे पर वनडे टीम का हिस्सा थे। टेस्ट सीरीज से पहले टीम इंडिया ने तीन टी-20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली थी। आवेश को तीन वनडे मैचों की सीरीज के लिए शामिल किया गया था। आवेश खान 3 मैचों की सीरीज में 4.82 की इकोनॉमी रेट से 6 विकेट लेकर टीम इंडिया की ओर से दूसरे टॉप विकेट टेकर थे।
ईशान किशन हो चुके हैं पहले ही बाहर
वहीं टेस्ट टीम का हिस्सा रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान भी अपने निजी कारणों की वजह नाम वापस ले लिया था। ईशान वनडे वर्ल्ड कप, एशिया कप, वर्ल्ड कप के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 टी-20 मैचों की घरेलू सीरीज में भी भारतीय टीम का हिस्सा थे। वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में भी टीम का हिस्सा रहे थे। ईशान के टेस्ट सीरीज से नाम वापस लेने के बाद केएस भरत को उनकी जगह टीम में शामिल किया गया था।
आवेश खान टेस्ट में डेब्यू कर सकते हैं
आवेश ने भारत के लिए अब तक 8 वनडे और 19 टी-20 मैच खेले हैं। उन्होंने 8 वनडे मैचों में 5.54 की इकोनॉमी रेट से 9 विकेट लिए हैं। जबकि 19 टी-20 में 9.03 की इकोनॉमी रेट से 18 विकेट लिए हैं।
सेंचुरियन में भारत को पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा
सेंचुरियन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में भारत को पारी और 32 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीता और भारत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। टीम इंडिया ने पहली पारी में 245 रन बनाए। केएल राहुल ने 14 चौकों और 4 छक्कों की मदद से 137 गेंदों पर 101 रन बनाए।
साउथ अफ्रीका की ओर से सबसे सफल गेंदबाज कगिसो रबाडा रहे, उन्होंने 5 विकेट झटके। जवाब में साउथ अफ्रीका ने अपनी पहली पारी में 408 रन बनाए और उसे 163 रनों की बड़ी लीड मिली। डीन एल्गर ने 287 गेंदों का सामना करते हुए 185 रन बनाए, जिसमें 28 चौके शामिल रहे। वहीं मार्को यानसन ने 11 चौके और एक सिक्स की मदद से नाबाद 84 रन बनाए।
भारत की ओर से पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने चार और मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए। फिर भारत दूसरी पारी में 131 रनों पर ही सिमट गया। दूसरी पारी में भारत के लिए विराट कोहली ही शानदार प्रदर्शन कर पाए। कोहली ने 12 चौके और एक सिक्स की मदद से 82 गेंदों पर 76 रन बनाए। साउथ अफ्रीका की ओर से नांद्रे बर्गर ने चार और मार्को यानसन ने तीन विकेट लिए।