सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: सेंटर फॉर रिसर्च एंड इंडस्ट्रियल स्टाफ परफॉरमेंस (क्रिस्प) के मैनेजिंग डायरेक्टर श्रीकांत पाटिल ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं क्रिस्प सोसाइटी के अध्यक्ष, मोहन यादव से भेंट की। इस मुलाकात में क्रिस्प के स्वर्णिम भविष्य, कौशल विकास, आई. टी. आई उन्नयन रोजगार के अवसरों और निवेशों के संदर्भ में चर्चा की गई।
भेंट के दौरान मोहन यादव ने क्रिस्प की उपलब्धियों की सराहना करते हुए इसे कौशल विकास के क्षेत्र में अग्रणी संस्थान बनाने की प्रतिबद्धता जताते हुए कहा कि, यह संस्था उद्योगों के लिए कुशल मानव संसाधन प्रदान करने में एक प्रमुख भूमिका निभाएं। डॉ. यादव ने रोजगार-उन्मुख प्रशिक्षण कार्यक्रमों की आवश्यकता पर भी जोर दिया, जिससे राज्य में निवेश और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिले और रोजगार के अवसरों का सृजन हो।
डॉ. यादव ने क्रिस्प को प्रदेश भर में निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए निरंतर रूप से आयोजित हो रही क्षेत्रीय इन्वेस्टर समिट्स में शामिल होने की बात कही और स्किल रेसौर्स आर्गेनाईजेशन के तौर पर विभिन्न उद्योगों के लिए स्किल प्लानिंग के कार्य करने पर भी जोर दिया।
अंत में श्रीकांत पाटिल ने माननीय मुख्यमंत्री को धन्यवाद ज्ञापित कर कहा कि, “मुख्यमंत्री के नेतृत्व में क्रिस्प प्रदेश के युवाओं के लिए रोज़गार सर्जन के अवसर पैदा करने में और उद्योगों के कौशल विकास से जुडी आवश्यकताओं को पूर्ण करने में महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है”।
क्रिस्प का उद्देश्य न केवल प्रदेश में बल्कि देश-विदेश के कौशल युवाओं निवेशकों और उद्योगपतियों के बिच परस्पर सम्बन्ध स्थापित कर रोज़गार को बढ़ावा देना है ताकि राज्य में रोजगार के अधिक से अधिक अवसर सृजित हो सकें और प्रदेश के साथ-साथ देश का भी विकास हो।
क्रिस्प, जो पिछले 28 वर्षों से तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दे रहा है, यह संस्थान न केवल राज्य में, बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी पहचान बना चुका है। क्रिस्प कौशल विकास, रोजगार, स्वरोजगार और क्षमता निर्माण के माध्यम से आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश के सतत विकास लक्ष्यों को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।