आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने एक बार फिर भारत को धमकाया है। आतंकी पन्नू ने अब भारत में होने वाले क्रिकेट वर्ल्ड कप को लेकर धमकी दी है। उसने धमकी भरा ऑडियो जारी किया है और भारत से आतंकी हरदीप निज्जर की हत्या का बदला लेने की भी बात कही है।
आतंकी पन्नू ने कहा कि 5 अक्टूबर को क्रिकेट वर्ल्ड कप नहीं, आतंकवाद वर्ल्ड कप की शुरुआत होगी। वे गुजरात के अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में मैच के दिन खालिस्तानी झंडों का सैलाब ले आएगा। पन्नू ने कहा कि वे आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का बदला लेगा। वे रिफ्रेंडम करवा रहा है और भारत को उससे ही जवाब देगा।
वहीं, बीते दिन गुरदासपुर के बटाला में भाजपा प्रधान हरसिमरन सिंह हीरा वालिया के घर के बाहर दीवार पर मंगलवार रात खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए थे। वालिया को पहले भी जान से मारने की धमकियां मिल चुकी हैं।
5 अक्टूबर से हो रही वर्ल्ड कप की शुरुआत
गौरतलब है कि ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 का आगाज 5 अक्टूबर से होने जा रहा है। 12 साल बाद 50 ओवर का क्रिकेट वर्ल्ड कप भारत में खेला जा रहा है। 5 अक्टूबर को अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम से क्रिकेट वर्ल्ड की शुरुआत होगी। यहां पहला मैच पिछले वर्ल्ड कप का फाइनल खेलने वाली टीमें इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच होगा।
NIA ने 5 दिन पहले लिया था बड़ा एक्शन
5 दिन पहले ही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू की पंजाब और चंडीगढ़ की प्रॉपर्टी को जब्त किया है। NIA की तरफ से अमृतसर के गांव खानकोट में पन्नू की 46 कनाल की प्रॉपर्टी जब्त की गई है।
खानकोट पन्नू का पैतृक गांव है। यहां उसकी एग्रीकल्चर लैंड है। वहीं चंडीगढ़ के सेक्टर 15 C में पन्नू का घर है। पहले 2020 में इन्हें अटैच किया गया था। अब NIA ने इन्हें जब्त कर लिया। कानूनी तौर पर अब पन्नू इन प्रॉपर्टी का मालिक नहीं रहा। यह प्रॉपर्टी अब सरकार की हो गई हैं। (पढ़ें पूरी खबर)
आतंकी पन्नू बोला- कनाडा सिर्फ खालिस्तानियों का, हिंदू भारत लौटें:दो वीडियो जारी किए; वैंकूवर, ओटावा और टोरंटो में भारतीय दूतावास बंद कराने की धमकी
खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या को लेकर भारत और कनाडा के बीच तनाव जारी है। दोनों देश एक-दूसरे के डिप्लोमैट को निकाल चुके हैं। इस बीच सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने 2 नए वीडियो जारी किए हैं। पहले वीडियो में उसने कहा है कि हिंदुओं का देश भारत है और वे कनाडा को छोड़कर इंडिया लौट जाएं
कनाडा में निज्जर की हत्या में 6 लोग शामिल थे:मीडिया रिपोर्ट में दावा- सिख गेटअप में 2 गाड़ियों में आए; घेरकर 34 गोलियां मारीं
कनाडा में खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में 6 लोग शामिल थे। ये दावा अमेरिकी न्यूज वेबसाइट वॉशिंगटन पोस्ट ने किया है। वेबसाइट को कनाडा के सरे में हुई निज्जर की हत्या का एक CCTV फुटेज मिला है। जो उन्होंने पुलिस को भी सौंपा है। इस वीडियो को सार्वजनिक नहीं किया गया है। सिर्फ इस बारे में बताया है कि वीडियो में क्या होता दिख रहा है |