सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड के इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) में आज बिडिंग का तीसरा दिन है। आर्केड डेवलपर्स का IPO पहले दो दिनों में 17.41 गुना सब्सक्राइब हुआ, जबकि नॉर्दर्न आर्क कैपिटल का IPO 10.61 गुना भरा है।

आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड

आर्केड डेवलपर्स इस IPO के जरिए ₹410 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 32,031,250 नए शेयर इश्यू कर रही है। रिटेल निवेशकों के लिए प्राइस बैंड ₹121-₹128 तय किया गया है। रिटेल निवेशक न्यूनतम 110 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते हैं, जबकि अधिकतम 1540 शेयर्स के लिए बिडिंग की जा सकती है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम

आर्केड डेवलपर्स के शेयर ग्रे मार्केट में 67.19% यानी ₹86 प्रति शेयर के प्रीमियम पर ट्रेड हो रहे हैं, जिससे इसकी संभावित लिस्टिंग ₹214 पर होने की संभावना है।

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड

नॉर्दर्न आर्क कैपिटल इस IPO के जरिए ₹777 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी ₹500 करोड़ के 19,011,407 नए शेयर और मौजूदा निवेशकों द्वारा ₹277 करोड़ के 10,532,320 शेयर बेच रही है। इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹249-₹263 रखा गया है।

ग्रे मार्केट प्रीमियम

नॉर्दर्न आर्क के शेयर ग्रे मार्केट में 67.68% यानी ₹178 प्रति शेयर के प्रीमियम पर हैं, जिससे इसकी संभावित लिस्टिंग ₹441 पर होने की उम्मीद है।

निवेश के लिए आरक्षित हिस्से की जानकारी

दोनों कंपनियों ने अपने IPO का 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए और लगभग 10% हिस्सा रिटेल निवेशकों के लिए रिजर्व किया है। शेष 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रखा गया है।

IPO क्या है?

इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) वह प्रक्रिया है जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयरों को आम लोगों के लिए जारी करती है। यह कंपनी को आवश्यक वित्त जुटाने का एक तरीका है, जिससे वह अपने व्यवसाय को बढ़ा सके।