आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आर माधवन का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया। दरअसल, आर माधवन ने बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल 2 के इंफ्रास्ट्रक्चर की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था।

एक्टर ने वीडियो शेयर कर एयरपोर्ट टर्मिनल पर हुए डेवलपमेंट की तारीफ की थी। प्रधानमंत्री ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा- ये देश के डेवलपमेंट के लिए बन रहा न्यू जनरेशन इंफ्रास्ट्रक्चर की मिसाल है।

सस्टेनेबिलिटी के थीम पर किया गया है कंस्ट्रक्शन: माधवन

इस वीडियो में आर माधवन कह रहे हैं- भारत में इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट काफी तेजी से हो रहा है। मैं न्यू केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हूं और मैं ये कह सकता हूं कि ये जगह काफी एग्जॉटिक लग रही है। किसी को भी पहली नजर में इस बात पर यकीन नहीं होगा कि ये वाकई में सिर्फ एयरपोर्ट ही है।

सीलिंग से ये जो पौधे लटकते हुए दिख रहे हैं, ये सब असली हैं। इनमें हर दिन सीलिंग से ही पानी दिया जाता है। यहां काफी कंस्ट्रक्शन बांस की मदद से किया गया है। एयरपोर्ट का थीम सस्टेनेबिलिटी का संदेश देता है।

2.5 लाख वर्ग फीट के एरिया में बना है टर्मिनल-2 एयरपोर्ट

12 सितंबर से बेंगलुरु में सभी इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 से ऑपरेट की जा रही हैं। पिछले साल नवंबर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बेंगलुरु एयरपोर्ट पर नए टर्मिनल बनाए जाने की अनाउंसमेंट की थी।

टर्मिनल के कंस्ट्रक्शन में पहले फेज के करीब 13,000 करोड़ रुपए का खर्च आ सकता है। ये टर्मिनल 2.5 लाख वर्ग फीट के एरिया में बना है। सेकंड फेज में 4.41 लाख वर्ग फीट एरिया में आगे कंस्ट्रक्शन किया जाएगा।