सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल :आम आदमी पार्टी (AAP) ने पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज को दिल्ली का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया है। शुक्रवार को AAP की राजनीतिक मामलों की कमेटी PAC की बैठक में ये फैसला लिया गया। उन्होंने पूर्व मंत्री गोपाल राय की जगह ली है।

पार्टी ने गोपाल राय को गुजरात का प्रभारी बनाया है। साथ ही चार राज्यों में प्रभारी और 2 राज्यों में अध्यक्ष बनाए ग‌ए।

पंजाब में मनीष सिसोदिया प्रभारी बने, छत्तीसगढ़ में संदीप पाठक प्रभारी बने। पंकज गुप्ता गोवा के प्रभारी बने है। जम्मू कश्मीर में महराज मलिक को प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है।

भारद्वाज पॉश ग्रेटर कैलाश निर्वाचन क्षेत्र से तीन बार विधायक रहे थे। साथ ही दो साल तक दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री रहे। फरवरी में हुए चुनाव में वे हार गए थे।

आने वाले चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा

इस बदलाव को आगामी लोकसभा चुनाव और विभिन्न राज्यों में विधानसभा चुनावों से जोड़कर देखा जा रहा है। इसके साथ ही संदीप पाठक ने कहा कि दिल्ली चुनाव में PM ने जो 2500 देने का वादा किया था, उस पर भी चर्चा हुई है।

होली और दीपावली में फ्री सिलेंडर देने का वादा दिया था, उसपर भी चर्चा हुई है। PM के वादे झूठे होते हैं। आप जो वादा करती है उसे पूरा करती है।

दो राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष को मंजूरी

  • दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष – सौरभ भारद्वाज
  • जम्मू कश्मीर, प्रदेश अध्यक्ष – महराज मालिक

चार राज्यों में नए प्रभारी नियुक्त

गुजरात : प्रभारी – गोपाल राय, सह प्रभारी – दुर्गेश पाठक

गोवा : प्रभारी – पंकज गुप्ता

पंजाब : प्रभारी – मनीष सिसोदिया, सह प्रभारी – सतेंद्र जैन

छत्तीसगढ़ : प्रभारी – संदीप पाठक

दिल्ली विधानसभा चुनाव हारने के बाद ये AAP की पहली PAC बैठक थी

दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की हार के बाद अरविंद केजरीवाल कम ही दिखाई। PAC की बैठक केजरीवाल के घर पर ही हुई, जिसमें उन्होंने दिल्ली के प्रदेश अध्यक्ष को बदलने का फैसला किया।

बैठक से पहले ही इस बात का अंदाजा लगाया जा रहा था कि बैठक में कोई बड़ा फैसला लिया जा सकता है।

#सौरभभारद्वाज #आप #दिल्ली #राजनीति #प्रदेशअध्यक्ष