आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में लगातार 4 हार के बाद जीत दर्ज की है। टीम ने कोलकाता में बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। इस जीत के साथ टीम के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं। पाकिस्तान इस वक्त 7 मैचों में 3 जीत के बाद 6 पॉइंट्स लेकर 5वें नंबर पर है। टीम लगातार 2 मैच जीतकर सेमीफाइनल की रेस में बना रह सकता है। जबकि बांग्लादेश 7 मैचों में 6 हार के बाद सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो चुका है।
मंगलवार को पाकिस्तान-बांग्लादेश मैच के बाद पाक टीम के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी टॉप विकेट टेकर्स की लिस्ट में पहले नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने 7 मैचों में 16 विकेट के साथ ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा की बराबरी कर ली। जबकि भारत के रोहित शर्मा 20 छक्कों के साथ सबसे ज्यादा सिक्स मारने के रिकॉर्ड में पहले नंबर पर हैं।
इस स्टोरी में हम ग्राफिक्स की मदद से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टॉप बैटर, बॉलर, फील्डर, सिक्सर किंग और बाउंड्री मास्टर को जानेंगे। साथ ही 31वें मैच के बाद का पॉइंट्स टेबल भी देखेंगे…