आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में इंग्लैंड का खराब फॉर्म जारी है। अफगानिस्तान के बाद टीम को श्रीलंका के खिलाफ भी हार का सामना करना पड़ गया। बेंगलुरु में 8 विकेट से हार के बाद इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में केवल नीदरलैंड से ऊपर 9वें नंबर पर है। टीम के पास 2 ही पॉइंट्स हैं। दूसरी ओर श्रीलंका के नाम 2 जीत के बाद 4 पॉइंट्स हो गए और टीम पॉइंट्स टेबल में नंबर-5 पर पहुंच गई है।

गुरुवार को बेंगलुरु में श्रीलंका-इंग्लैंड मैच के बाद आंकड़ों में ज्यादा फर्क नहीं आया। श्रीलंका के ओपनर पथुम निसांका बाउंड्री मास्टर्स में 5वें नंबर पर पहुंच गए, वहीं दिलशान मदुशंका 11 विकेट के साथ चौथे नंबर पर ही हैं। दूसरी ओर इंग्लैंड टीम का कोई भी प्लेयर टॉप-5 प्लेयर्स में शामिल नहीं है।

ऑस्ट्रेलिया के एडम जम्पा 11 सफलताओं के साथ अब भी टॉप विकेट टेकर हैं, भारत के रोहित शर्मा 17 छक्कों के साथ टॉप सिक्स हिटर हैं। वहीं साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक 407 रन के साथ टॉप रन स्कोरर हैं।

इस स्टोरी में हम ग्राफिक्स की मदद से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टॉप बैटर, बॉलर, फील्डर, सिक्सर किंग और बाउंड्री मास्टर को जानेंगे। साथ ही 25वें मैच के बाद का पॉइंट्स टेबल भी देखेंगे…