आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में साउथ अफ्रीका का दबदबा जारी है। टीम ने बांग्लादेश को 149 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी चौथी जीत दर्ज की। इसी के साथ साउथ अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में नंबर-2 पर भी पहुंच गया, टीम के 5 मैचों में 4 जीत से 8 पॉइंट्स हैं। जबकि बांग्लादेश टीम 5 मैचों में 4 हार और एक जीत से 2 पॉइंट्स लेकर आखिरी नंबर पर पहुंच गया।

साउथ अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक ने 174 रन की पारी खेली, इसी के साथ वह टूर्नामेंट में टॉप रन स्कोरर भी बन गए। उनके 5 मैचों में 3 सेंचुरी से 407 रन हो गए हैं। भारत के विराट कोहली दूसरे और रोहित शर्मा तीसरे नंबर पर हैं। जबकि न्यूजीलैंड के स्पिनर मिचेल सैंटनर 12 विकेट लेकर बॉलर्स में टॉप पर हैं।

इस स्टोरी में हम ग्राफिक्स की मदद से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के टॉप बैटर, बॉलर, फील्डर, सिक्सर किंग और बाउंड्री मास्टर को जानेंगे। साथ ही 23वें मैच के बाद का पॉइंट्स टेबल भी देखेंगे…

वर्ल्ड कप में डी कॉक का तीसरा शतक:बतौर विकेटकीपर सबसे बड़ा स्कोर, साउथ अफ्रीका ने 8वीं बार 350+ बनाए; रिकॉर्ड और मोमेंट्स

साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में चौथी जीत दर्ज की। टीम ने मुंबई के वानखेड़े मैदान पर बांग्लादेश को 149 रन के अंतर से हराया। साउथ अफ्रीका से क्विंटन डी कॉक ने 174 रन की पारी खेली, वह वर्ल्ड कप में सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाले विकेटकीपर बने।

डीकॉक-क्लासन ने साउथ अफ्रीका को 380 पार पहुंचाया:बल्लेबाजों की नाकामी से हारा बांग्लादेश, महमूदुल्लाह ने हार का अंतर कम किया; मैच एनालिसिस​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​​

साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप 2023 में एक और बड़ी जीत दर्ज की है। टीम ने बांग्लादेश को 149 रन से हराया।