आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : भारत ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार नौवीं जीत हासिल की है। टीम ने शनिवार को नीदरलैंड को 160 रन से हराया। अब टीम इंडिया 15 नवंबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ मुंबई में पहला सेमीफाइनल मुकाबला खेलेगी।

बेंगलुरु में टीम इंडिया ने 410 रन का स्कोर खड़ा किया। फिर नीदरलैंड को 47.5 ओवर में 250 रन पर ऑलआउट कर दिया। रोहित शर्मा ने 60, शुभमन गिल ने 51, विराट कोहली ने 51, श्रेयस अय्यर ने नाबाद 128 और केएल राहुल ने 102 रन की पारियां खेलीं।

टूर्नामेंट के आखिरी लीग मैच में कोहली इस सीजन के टॉप स्कोरर बन गए, जबकि रोहित शर्मा सबसे ज्यादा छक्के जमाने वाले बैटर बने। इतना ही नहीं, वे सबसे ज्यादा चौके जमाने वाले बैटर भी बने।