आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : साउथ अफ्रीका ने वनडे वर्ल्ड कप 2023 में अपने आखिरी मुकाबले में अफगानिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया। टीम ने टूर्नामेंट में 7वीं जीत दर्ज की और 14 पॉइंट्स के साथ सेमीफाइनल में एंट्री की। दूसरी ओर अफगानिस्तान का सफर 5 हार और 4 जीत के साथ खत्म हुआ। टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर रही।
साउथ अफ्रीका के क्विंटन डी कॉक ने शुक्रवार को 41 रन बनाए, इसी के साथ वह टूर्नामेंट के टॉप रन स्कोरर भी बन गए। उनके नाम अब 591 रन हो गए हैं। उन्हीं की टीम के जेराल्ड कूट्जी के नाम 7 ही मैचों में 18 विकेट हैं। श्रीलंका के दिलशान मदुशंका 9 मैचों में 21 विकेट लेकर टॉप विकेट टेकर हैं।
वर्ल्ड कप में आज पहला मैच AUS vs BAN:बांग्लादेश के पास चैंपियंस ट्राफी क्वालिफिकेशन का मौका; दोनों 4 साल बाद आमने-सामने
वनडे वर्ल्ड कप में आज ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। मैच पुणे के MCA स्टेडियम में सुबह 10:30 बजे से होगा। टॉस सुबह 10:00 बजे होगा। आज दोनों टीमें 4 साल बाद एक-दूसरे के आमने -सामने होंगी। आखिरी बार दोनों 2019 वर्ल्ड कप में भिड़े थे। वर्ल्ड कप में आज दूसरा मैच PAK vs ENG:पाकिस्तान को सेमीफाइनल क्वालिफिकेशन के लिए 287 रन की जीत चाहिए; जानिए पॉसिबल प्लेइंग-11
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आखिरी डबल हेडर आज खेला जाएगा। दिन के दूसरे मैच में पाकिस्तान का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा। मैच दोपहर 2:00 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। टॉस मैच से आधे घंटे पहले दोपहर 1:30 बजे होगा।