मुंबई । बालीवुड एक्टर आमिर खान कल अपने बेटे आजाद राव खान के साथ मुंबई की सडकों पर स्पॉट किए गए। इस दौरान एक चीज सबका ध्यान खींच रही थी वो था आमिर खान का लुक। आमिर खान इस ने दौरान धोती पैंट्स, कोल्हापुरी सैंडल और शॉर्ट कुर्ता पहन रखा था। उन्होंने साथ में ब्लू मास्क और ग्लास भी लगाया हुआ था। आमिर खान इस लुक में काफी कूल लग रहे थे।

पैपराजी को पोज देने के बाद आमिर खान ने फोटोग्राफर्स को थैंक्स बोला और अपनी कार की ओर बढ़ गए। हालांकि, आमिर खान को देखने के लिए इतनी भीड़ सड़क पर इक्कट्ठी हो गई वो कार तक भी नहीं पहुंच पा रहे थे। फूटपाथ पूरी तरह से ब्लॉक हो गया था। किसी तरह आमिर खान ने दरवाजा खोला और अंदर चले गए। आपको बता दें कि आजाद राव आमिर खान और उनकी पूर्व पत्नी फिल्ममेकर किरण राव के बेटे हैं हैं। पिछले साल जुलाई में किरण राव और आमिर खान ने अलग होने की घोषणा की थी। शादी के 15 सालों के बाद यूं शादी टूट जाने से दोनों के फैंस को तगड़ा झटका लगा था। एक ज्वाइंट स्टेटमेंट में दोनों ने कहा था कि वो अपने बेटे आजाद के लिए को-पैरेंट बनकर रहेंगे।

उन्होंने ये भी साफ कर दिया था कि वो अलग होकर भी, परिवार के लिए साथ रहेंगे।उन्होंने कहा था कि इसके अलावा अगर वो भविष्य में कोई प्रोजेक्ट भी करते हैं, तो भी साथ काम करेंगे।
आमिर और किरण का कहना था कि वो 15 साल तक साथ रहे। इस रिश्ते में उन्होंने बहुत सारी खुशियां और यादें हासिल की हैं। दोनों लाइफ का एक नया चैप्टर शुरु करना चाहते थे, जिसके लिए उन्होंने अलग होने का फैसला लिया है। आमिर खान और किरण राव की पहली मुलाकात लगान शूट के दौरान हुई थी। किरण राव इस फिल्म की असिस्टेंट डायरेक्टर थीं।