सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आमिर खान और किरण राव ने मंगलवार शाम मुंबई में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लापता लेडीज’ का प्रीमियर होस्ट किया। इस मौके पर सनी देओल, राजकुमार संतोषी, काजोल, करण जौहर, राधिका आप्टे और आशुतोष गोवारिकर समेत कई सेलेब्स नजर आए। आमिर के परिवार से उनकी बेटी आयरा, दामाद नुपुर शिखरे और भतीजी जायन मैरी भी यहां मौजूद थे।
फिल्म की पूरी स्टार कास्ट के साथ आमिर और किरण।
सलमान खान भी इस स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
पति नुपुर शिखरे के साथ आमिर की बेटी आयरा।
कजिन और एक्ट्रेस जायन मैरी के साथ आयरा।
किरण ने किया करण का वाॅर्म वेलकम
इस मौके पर आमिर की एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्टर करण जौहर का वॉर्म वेलकम किया। कभी आमिर के कॉम्पिटिटर रहे सनी देओल भी इस स्क्रीनिंग पर पहुंचे। वो डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ नजर आए। इवेंट के दौरान आमिर वहां मौजूद फैंस के साथ सेल्फी कैप्चर करते नजर आए।
इवेंट में किरण ने डायरेक्टर करण जौहर का कुछ इस तरह वेलकम किया।
एक्ट्रेस काजोल भी इस प्रीमियर में शामिल हुईं।
सनी देओल, डायरेक्टर राजकुमार संतोषी के साथ इवेंट पर पहुंचे। दोनों की अगली फिल्म ‘लाहौर 1947’ काे आमिर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
बॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका आप्टे भी टोटल ब्लैक आउटफिट्स में नजर आईं।
इवेंट के दौरान आमिर ने वहां मौजूद कई फैंस के साथ सेल्फी भी ली।
प्रोड्यूसर विधु विनोद चोपड़ा और उनकी वाइफ अनुपमा चोपड़ा का वेलकम करतीं किरण।
ऋतिक रोशन की भतीजी पशमीना रोशन भी इवेंट में नजर आईं।