आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आमिर खान और रीना दत्ता की बेटी आइरा खान की प्री-वेडिंग सेरेमनी शुरू हो गई हैं। आइरा ने अपने साेशल मीडिया अकाउंट पर केलवन सेरेमनी की कुछ तस्वीरें और वीडियोज शेयर किए हैं।
केलवन सेरेमनी को प्री-वेडिंग फेस्टिविटीज की शुरुआत के तौर पर माना जाता है जहां होने वाले दूल्हा-दुल्हन के परिवार एक दूसरे को इन्वाइट करते हैं।
इस खास मौके पर आइरा ने मराठी साड़ी के साथ पेशवाई नथ पहनी। वहीं उनके मंगेतर नुपुर ट्रेडिशनल लुक में नजर आए।
मां रीना दत्ता और एक्ट्रेस मिथिला पालकर भी शामिल हुईं
सेरेमनी में आइरा की मां और आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता, नुपुर की मां प्रीतम शिखरे, आमिर की भतीजी जेन मैरी और आइरा की दोस्त व एक्ट्रेस मिथिला पालकर भी मौजूद रहीं। इसके अलावा कपल के फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स भी नजर आए।
आइरा और नुपुर अगले साल 3 जनवरी को शादी करने वाले हैं। दोनों ने परिवार के साथ केलवन सेरेमनी सेलिब्रेट करते हुए शादी के फंक्शन की शुरुआत की है।
कपल ने कैंडल और फूलों से घर सजाया
आइरा ने सोशल मीडिया पर सेरेमनी की टोटल 7 तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया। तस्वीरों में कपल ट्रेडिशनल लुक में रीति-रिवाज निभाते नजर आ रहे हैं।
एक तस्वीर में फैमिली मेंबर्स और फ्रेंड्स कपल की आरती कर रहे हैं। वहीं एक तस्वीर में कपल की मां रीना और प्रीतम साथ नजर आईं। इस मौके पर कपल ने अपने घर को कैंडल और फूलों से सजाया है।
नुपुर के लिए आइरा ने बोली मराठी
वहीं आइरा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वे मराठी बोलती नजर आ रही हैं। वो मराठी में कहती हैं, ‘मुझे मराठी आती नहीं है पर पोपाए (नुपुर का निक नेम) के लिए मैं कभी मना नहीं करती..।’ इसके बाद वहां मौजूद सभी लोग आइरा को एप्रीशिएट करते हैं।
आइरा की इस पोस्ट पर ऋचा चड्ढा और रिया चक्रवर्ती ने भी कमेंट किया है। जहां रिया ने लिखा- क्यूट.. तो वहीं ऋचा और एक्ट्रेस मिथिला पालकर ने इमोजी के जरिए रिएक्ट किया।
आमिर ने कुछ दिन पहले ही अनाउंस की शादी की डेट
इससे पहले आमिर ने एक इंटरव्यू में बेटी की शादी की डेट अनाउंस की थी। आमिर ने कहा था, ‘आइरा 3 जनवरी को शादी करने जा रही हैं। जो लड़का उन्होंने अपने लिए चुना है उसका पेट नेम पोपाए है। वो एक ट्रेनर है जिसका नाम नुपुर है। बहुत ही प्यारा लड़का है। आइरा जब डिप्रेशन से जूझ रही थीं तब वो उनके साथ था। वो उनके साथ हमेशा खड़ा रहता है।’
बेटी की शादी पर बहुत रोऊंगा- आमिर
वहीं जब इंटरव्यू में अमिर से पूछा गया था कि क्या वो अपनी बेटी की शादी में इमोशनल होंगे तो उन्होंने कहा था, ‘मैं तो बड़ा इमोशनल होता हूं। उस दिन मैं बहुत रोने वाला हूं यह तो तय है। इस बारे में पहले से ही परिवार में चर्चा शुरू हो गई है कि आमिर को संभालना है उस दिन, क्योंकि मैं बहुत ही इमोशनल हूं।’