बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा ने हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए बताया कि उन्हें अब एंग्जायटी अटैक्स आने लगे हैं। उन्होंने एंग्जायटी अटैक के कारण होने वाली परेशानियों के बारे में भी बात की और बताया कि वो सोना चाहती हैं, लेकिन सो नहीं पाती क्योंकि एंग्जायटी अटैक रुकते नहीं हैं।

साथ ही इरा ने बताया कि उन्हें बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे से बात करने और ब्रीदिंग से काफी मदद मिल रही है। इरा ने अपनी मिरर सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “मुझे अब एंग्जायटी अटैक आने लगे हैं। मुझे घबराहट होती है और मैं एक्साइटेड हो जाती हूं।

मुझे रोना भी आता है, लेकिन मुझे पहले कभी एंग्जायटी अटैक नहीं आया। ये पैनिक और पैनिक अटैक के बीच का अंतर है। एंग्जायटी वर्सेस एंग्जायटी अटैक्स। जहां तक मैं इसे (एंग्जायटी अटैक) को समझती हूं तो उसके साइकोलॉजिकल सिम्टम्स हैं, धड़कन बढ़ना, सांस फूलना और इसके अलावा रोना और फिर यह धीरे-धीरे बढ़ता जाता है। ऐसा लगता है जैसे कुछ भयानक होने वाला है। मुझे नहीं पता कि पैनिक अटैक कैसा होता है।”