आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे की डेस्टिनेशन वेडिंग की रस्में आज से उदयपुर में शुरू हो गई हैं। शुरुआत मेहंदी की रस्म से हुई। आयरा के हाथों में मेहंदी लगाई जा रही है। इसी थीम पर वेन्यू होटल ताज अरावली को सजाया गया है।

रात को पायजमा पार्टी होगी। इसमें नाइट सूट पहनकर इंजॉय किया जाएगा और शादी से जुड़े कई इवेंट इस पार्टी में होंगे। मंगलवार को संगीत नाइट होगी, जिसमें आमिर खान भी खास परफॉर्मेंस देंगे। इससे पहले रविवार को आमिर खान परिवार और मेहमानों के साथ कोड़ियात स्थित होटल ताज अरावली पहुंचे। यहां उनका राजस्थानी परंपरा से स्वागत किया गया। इस दौरान आमिर खान ‘ठरकी छोकरो’ गाने पर थिरकते भी नजर आए।

कल ये कार्यक्रम होंगे

9 जनवरी को होटल के मेवाड़ लॉन में संगीत सेरेमनी होगी। इसमें आमिर खान और उनके परिवार के सदस्य सॉन्ग व डांस परफॉर्म करेंगे। 10 जनवरी को होटल के मयूर बाग में ‘वाओ सेरेमनी’ यानी वेडिंग होगी। इसी दिन होटल के टीरी रेस्टोरेंट में ​लंच और शाम को मयूर बाग में डिनर होगा।

मराठी कल्चर की झलक दिखेगी

तीन दिन चलने वाली वेडिंग सेरेमनी में 250 से ज्यादा मेहमान शामिल होंगे। होटल में 176 रूम बुक किए गए हैं। वेडिंग में मराठी कल्चर की झलक देखने को मिलेगी। खाने के मेन्यू में कढ़ी-चावल भी शामिल किया गया है। राजस्थानी डिश दाल-बाटी चूरमा और गुजराती व पंजाबी जायका भी यहां परोसा जाएगा। इस हाई प्रोफाइल वेडिंग को लेकर होटल और उसके आसपास की सुरक्षा भी कड़ी कर दी गई है। मीडिया को दूर रखा गया है।

आयरा-नुपुर के साथ ही उनके दोस्तों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कई फोटो शेयर किए हैं, जिसमें वेडिंग फंक्शन का कार्ड भी है। पोस्ट किए गए फोटो…

पहाड़ों के बीच होटल में आमिर की बेटी की शादी:दूल्हा-दुल्हन के लिए सबसे महंगा सुइट बुक; किराया 2 लाख रुपए

बॉलीवुड स्टार आमिर खान की बेटी आयरा खान और नुपुर शिखरे की शादी के फंक्शन को लेकर डेट सामने आ गई है। दोनों 10 जनवरी को फेरे लेंगे और सभी रस्में आज सोमवार 8 जनवरी से शुरू हो जाएगी। होटल ताल अरावली में डेकोरेशन और दूसरी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।