आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आमिर खान की बेटी आयरा खान और फिटनेस ट्रेनर नुपुर शिखरे बुधवार को शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दोनों आज कोर्ट मैरिज करेंगे। इसके बाद नुपुर शाम करीब 6.30 बजे बारात लेकर ताज लैंड्स एंड पहुंचेंगे।
इससे पहले मंगलवार को शादी रस्में हुईं। हल्दी सेरेमनी में आमिर की दोनों एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव एक साथ नजर आईं। दोनों नौवारी साड़ी (महाराष्ट्रियन साड़ी) पहने दिखाई दीं।नुपुर ने एक रस्म की कुछ फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इसमें दोनों ट्रेडिशनल कपड़े पहने हैं। वे एक-दूसरे को खाना खिलाते नजर आ रहे थे।
कोर्ट मैरिज के बाद राजस्थान के उदयपुर में 8 जनवरी को डेस्टिनेशन वेडिंग होगी। वहीं, 13 जनवरी को मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में रिसेप्शन होगा। रिसेप्शन में बाॅलीवुड सेलेब्स शिरकत करेंगे।
अब देखिए…..शादी की रस्मों की फोटोज
आमिर ने सलमान और सायरा को दिया न्योता
आमिर मंगलवार रात सायरा बानो और सलमान के घर देखा गया था। बताया जा रहा है कि आमिर इन्हें शादी का न्योता देने गए थे। आमिर मां जीनत हुसैन, बहन निखत खान और एक्स वाइफ किरण राव के साथ सायरा बानो के घर पहुंचे। सभी ने साथ मिलकर नए साल का जश्न मनाया।
सायरा बानो ने अपने सोशल मीडिया पर फोटोज भी शेयर कीं। सायरा ने लिखा, ‘आमिर खान मेरे लिए बहुत खास हैं। वो हमेशा मेरे मुश्किल वक्त में साथ रहे हैं। नए साल की शुरुआत दिलीप साहब की यादों से हुई। ये वास्तव में मेरे लिए यादगार रहेगा।’
जियो वर्ल्ड सेंटर में होगा रिसेप्शन, गिफ्ट लाने की मनाही
रिसेप्शन मुंबई के फेमस जियो वर्ल्ड सेंटर में 13 जनवरी रात 8 बजे से होगा। रिसेप्शन में आमिर ने गेस्ट्स से गिफ्ट लाने के लिए मना किया है और सिर्फ आशीर्वाद देने के लिए कहा गया है।
जियो वर्ल्ड सेंटर मुंबई के BKC इलाके में है। यहां जिस बॉलरूम को इस फंक्शन के लिए बुक किया गया है, वहां 3000 लोग एक साथ मौजूद रह सकते हैं। यह बॉलरूम जियो वर्ल्ड सेंटर के तीसरे फ्लोर पर है। यह थर्ड फ्लोर 32,280 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है।
कौन हैं आयरा के होने वाले पति नुपुर
17 अक्टूबर 1985 को जन्मे नुपुर शिखरे पेशे से एक सेलिब्रिटी फिटनेस ट्रेनर हैं। उनका परिवार पुणे में रहता है। नुपुर पिछले कई सालों से मुंबई में ही रह रहे हैं। कुछ सालों पहले नुपुर, आयरा के फिटनेस ट्रेनर थे।फिर एक दूसरे को डेट करने लगे।
नवंबर 2022 में नुपुर ने एक इवेंट के दौरान आयरा को शादी के लिए प्रपोज कर अंगूठी पहनाई थी। इसके बाद ही आयरा ने सोशल मीडिया के जरिए सगाई की अनाउंसमेंट की थी।
मौलाना अबुल कलाम आजाद के वंशज हैं आमिर खान, कभी कर्ज से कंगाल हो गए थे पिता ताहिर हुसैन
आमिर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी मौलाना अबुल कलाम आजाद के परिवार से हैं। वो आमिर के ग्रेट ग्रैंड अंकल यानी परदादा हैं। आमिर की दादी मौलाना आजाद की भतीजी थीं। आजाद स्वत्रंत भारत के पहले एजुकेशन मिनिस्टर थे। आमिर के पिता ताहिर हुसैन पूर्व राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के रिलेटिव हैं। दरअसल, जाकिर हुसैन सात भाइयों में से दूसरे नंबर के थे। उन्हीं में से एक भाई की फैमिली के वंशज आमिर खान हैं।