आमिर खान की बेटी आयरा ने 18 नवंबर को लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रहे नूपुर शिखरे से सगाई कर ली। इस मौके पर पूरी फैमिली साथ एंजॉय करती नजर आईं। हाल ही में आमिर का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो अपने बेटे आजाद के साथ पापा कहते बड़ा नाम करेगा गाने पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आजाद को देखकर फैंस उनकी तुलना आमिर से कर रहे हैं। दरअसल ये वीडियो एक्टर विजय वर्मा ने शेयर किया है, जो कि आयरा की सगाई में पहुंचे थे। वीडियो के अलावा उन्होंने सगाई की कई फोटोज भी शेयर की हैं।

विजय ने आयरा- नूपुर की दी बधाई
पोस्ट शेयर करते हुए विजय वर्मा ने आयरा और नूपुर को उनके इस खास दिन के लिए बधाइयां दी। पोस्ट शेयर करते हुए विजय ने लिखा- ‘आयरा और नूपुर, क्या खूबसूरत जोड़ी है और उतना ही खूबसूरत सेलिब्रेशन। आप दोनों को आने वाले जीवन के लिए शुभकामनाएं।’