सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बीते सोमवार को मुंबई में हुए लोक सभा चुनावों के पांचवे चरण की वोटिंग में अमिताभ बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक ने हिस्सा लिया। कई एक्टर्स ने अपने वर्क कमिटमेंट के बीच वक्त निकालकर वोट किया, तो कुछ एक्ट्रेसेस प्रेग्नेंसी में भी वोट देने पहुंचीं।
एक्टर रणबीर कपूर ने भी नितेश तिवारी की फिल्म ‘रामायण’ की शूटिंग से वक्त निकालकर अपना वोट दिया। हालांकि, इस दौरान उनकी वाइफ आलिया भट्ट ना तो उनके साथ थीं और ना ही वो बाद में वोट देने पहुंचीं।
इसके साथ ही सोशल मीडिया पर आलिया की नागरिकता को लेकर एक डिबेट शुरू हो गई। जो नहीं जानते उन्हें बता दें कि आलिया के पास भारतीय नागरिकता नहीं है। उनके पास ब्रिटिश नागरिकता है।
इसी बहस के बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया। उन्होने एक स्टोरी शेयर की जिसमें लिखा हुआ था- ‘प्यार, ऐसा कोई भी तर्क नहीं है, जो चाहे कितना भी मजबूत क्यों न हो, इस शब्द को मात दे सके। #द गुड वर्ड।’
फिल्म प्रमोशन के दौरान कही थी यह बात
इससे पहले आलिया ने गैल गैडोट स्टारर अपनी डेब्यू हॉलीवुड फिल्म ‘हार्ट ऑफ स्टोन’ के प्रमोशन के दौरान यह खुलासा किया था कि वो ब्रिटिश नागरिक हैं। एक्ट्रेस ने कहा था कि उनकी मां का जन्म बर्मिंघम में हुआ था, लेकिन वो खुद भारत में पैदा हुईं और पली-बढ़ी हैं।
सोनी राजदान ने कहा था- मेरी मां ने ब्रिटिश पासपोर्ट बनवाया था
इससे पहले आलिया की मां सोनी राजदान ने भी इंडियन एक्सप्रेस को दिए एक इंटरव्यू में इस बारे में बात की थी। उन्होंने कहा था- ‘मेरा जन्म UK में हुआ था, लेकिन मेरी ज्यादातर जिंदगी भारत में ही बीती। जब मैं मात्र 3 महीने की थी तभी हम मुंबई आ गए थे।
मेरी मां ने मेरा ब्रिटिश पासपोर्ट बनाया था। विश्व के एक नागरिक के रूप में यह मेरी पसंद और अधिकार है कि मैं तय करूं कि मुझे कौन सा पासपोर्ट चाहिए।’
वर्कफ्रंट पर आलिया की अपकमिंग फिल्म ‘जिगरा’ है, जिसे वो प्रोड्यूस भी कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने यशराज फिल्म्स की एक फिल्म पर भी काम शुरू कर दिया है।