सीएनएन  सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आगामी फिल्म “जिगरा” के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस दौरान उन्होंने अपनी प्रेग्नेंसी और पेरेंटिंग जीवन के बारे में खुलकर बात की। एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में आलिया ने साझा किया कि उनकी बेटी राहा ने सबसे पहला गाना “केसरिया” सुना था, जो कि उनकी और रणबीर कपूर की फिल्म “ब्रह्मास्त्र” का एक प्रमुख सॉन्ग है।

आलिया ने कहा, “अब राहा लगभग 2 साल की हो गई है। उसने सबसे पहला सॉन्ग ‘केसरिया’ सुना था।” इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि राहा दिनभर “राधा तेरी चुनरी” और “बदतमीज दिल” जैसे गाने सुन रही है। आलिया ने मजाक में कहा, “उसे लग रहा होगा कि इन गानों पर नाचना नॉर्मल है।”

आलिया और रणबीर ने 14 अप्रैल, 2022 को शादी की थी, और इसी साल नवंबर में राहा का जन्म हुआ। कपल ने पहली बार क्रिसमस के मौके पर राहा का चेहरा पैपराजी के सामने दिखाया था।

आलिया ने रणबीर के जन्मदिन पर भी कुछ तस्वीरें शेयर की थीं, जिसमें राहा भी नजर आई थी।

फिल्म “जिगरा” 11 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में आलिया के साथ वेदांग रैना भी नजर आएंगे, जो उनके भाई का किरदार निभा रहे हैं। यह फिल्म भाई-बहन के रिश्ते पर आधारित है और इसकी टक्कर राजकुमार राव की फिल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” से होगी।