सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आलिया भट्ट और वेदांग रैना पहली बार फिल्म ‘जिगरा’ में एक साथ नजर आने वाले हैं। यह एक एक्शन-थ्रिलर फिल्म है, जिसका टीजर-ट्रेलर रिलीज होते ही फैंस के बीच उत्सुकता बढ़ गई है। ‘जिगरा’ का निर्देशन वसन बाला कर रहे हैं और इसे धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है।
मजेदार बात यह है कि ‘जिगरा’ 1993 में रिलीज हुई संजय दत्त और श्रीदेवी की सुपरहिट फिल्म से प्रेरित बताई जा रही है। 31 साल पहले आई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाका कर दिया था और अब ‘जिगरा’ से भी वैसी ही उम्मीदें लगाई जा रही हैं। आलिया भट्ट और वेदांग रैना की इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज पैदा कर दिया है।