सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुंबई – शेयर बाजार में लिस्टिंग के लिए आज, 16 सितंबर से दो इनिशियल पब्लिक ऑफर (IPO) ओपन हो गए हैं। इसमें आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड और नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड शामिल हैं। इन IPO के लिए निवेशक 19 सितंबर तक बोली लगा सकते हैं। दोनों कंपनियों के शेयर्स 24 सितंबर को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) पर लिस्ट होंगे।
1. आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड
आर्केड डेवलपर्स लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹410 करोड़ जुटाना चाहती है। इसके लिए कंपनी 32,031,250 फ्रेश शेयर इश्यू कर रही है। मौजूदा निवेशक इस IPO के जरिए कोई शेयर नहीं बेच रहे हैं। कंपनी ने प्राइस बैंड ₹121-₹128 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 110 शेयर्स के लिए ₹14,080 इन्वेस्ट कर सकते हैं। मैक्सिमम 1540 शेयर्स के लिए ₹197,120 का निवेश किया जा सकता है।
आर्केड डेवलपर्स एक रियल एस्टेट डेवलपमेंट कंपनी है जो मुख्य रूप से महाराष्ट्र में रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स पर काम करती है। कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम 37.5% चल रहा है, जिससे इसकी लिस्टिंग ₹176 प्रति शेयर हो सकती है।
2. नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड
नॉर्दर्न आर्क कैपिटल लिमिटेड इस IPO के जरिए ₹777 करोड़ जुटाना चाहती है। कंपनी 19,011,407 फ्रेश शेयर और मौजूदा निवेशक ₹277 करोड़ के 10,532,320 शेयर ऑफर फॉर सेल (OFS) के तहत बेचेंगे। नॉर्दर्न आर्क कैपिटल ने प्राइस बैंड ₹249-₹263 तय किया है। रिटेल निवेशक मिनिमम एक लॉट यानी 57 शेयर्स के लिए ₹14,991 इन्वेस्ट कर सकते हैं, जबकि मैक्सिमम 741 शेयर्स के लिए ₹194,883 का निवेश किया जा सकता है।
दोनों IPO में रिटेल इनवेस्टर्स के लिए 35% हिस्सा रिजर्व रखा गया है, 75% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स के लिए और 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स के लिए रिजर्व है।
IPO क्या होता है?
IPO (इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग) वह प्रक्रिया है जिसके जरिए कंपनियां पहली बार अपने शेयर्स को आम जनता के लिए जारी करती हैं ताकि कारोबार बढ़ाने के लिए पूंजी जुटाई जा सके।