सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: लखनऊ सुपर जायंट्स ने IPL के मौजूदा सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स को दूसरी बार पटखनी दे दी है। टीम ने चेन्नई को उसी के होम ग्राउंड चेपॉक में 6 विकेट से हराया। इस जीत के साथ लखनऊ 10 अंक लेकर प्लेऑफ की रेस में चेन्नई से आगे निकल गई है। हालांकि, दोनों टीमों के पास टॉप-4 में फिनिश करने के मौके हैं। पॉइंट्स टेबल में अब 4 टीमें डबल डिजिट तक में पहुंच गई हैं।

पॉइंट्स टेबल की मौजूदा स्थिति…

लखनऊ प्लेऑफ की ओर बढ़ी, 10 अंक लेकर टॉप-4 में है

मंगलवार को चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 210 रन का स्कोर खड़ा किया। लखनऊ ने 19.3 ओवर में 4 विकेट पर टारगेट हासिल कर लिया।

लखनऊ ने 8 मैचों में से 5 जीतकर 10 अंक हासिल कर लिए हैं। टीम प्लेऑफ की रेस में चेन्नई को पीछे छोड़कर टॉप-4 में आ गई है।

चेन्नई ने 8 मैचों में से 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि 4 गंवाए हैं। टीम के पास अभी 8 अंक हैं। ऐसे में चेन्नई 5वें नंबर पर है।

आज टॉप-2 में आ सकती है गुजरात

IPL में आज गुजरात टाइटंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला खेला जाना है। गुजरात 4 जीत के साथ टेबल के छठे पायदान पर है। दिल्ली को हराने की स्थिति में टॉप-2 में पहुंच सकती है। बशर्ते टाइटंस को बड़ी जीत हासिल करनी होगी, ताकि टीम का नेट रन रेट चेन्नई, लखनऊ, हैदराबाद और कोलकाता से बेहतर हो जाए।

नंबर-5 पर आ सकती है दिल्ली

दिल्ली ने अब तक 8 मैच खेले हैं। इनमें से टीम को 3 में जीत और 5 में हार झेलनी पड़ी है। आज गुजरात को हराकर दिल्ली पॉइंट्स टेबल के 5वें स्थान तक पहुंच सकती है। हालांकि, दिल्ली को भी बड़े मार्जिन से जीतना होगा, ताकि कैपिटल्स का नेट रन रेट गुजरात और चेन्नई से बेहतर हो सके।

ऑरेंज कैप अब भी विराट के पास

RCB के विराट कोहली अब भी 17वें सीजन के टॉप रन स्कोरर हैं। उनके नाम 8 मैचों में 379 रन हैं। CSK के कप्तान ऋतुराज गायकवाड नाबाद 108 रन की शतकीय पारी के साथ ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। उनके 8 मैचों में 349 रन हो गए हैं। आज शुभमन गिल शतक जमाकर ऑरेंज कैप हासिल कर सकते हैं। पंत भी सैकड़ा जमाकर टॉप-2 में आ सकते हैं।