1) न्यायालयीन प्रकरणों में त्वरित कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए न्यायालयीन प्रकरणों में माननीय उच्च न्यायालय में जवाब दावा समय सीमा में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उक्त कार्य में कोई भी लापरवाही क्षमा योग्य नहीं होगी। समस्त मंडी सचिव तथा आंचलिक अधिकारी तत्काल कार्यवाही करना सुनिश्चित करें के निर्देश दिए गए।
2) मंडी समितियों के वार्षिक बजट समय सीमा में तैयार करने के निर्देश दिए गए। जिसमें ए तथा बी ग्रेड की मंडियों के बजट जो कि वरिष्ठालय द्वारा अनुमोदित किए जाते हैं‚ को समय सीमा में वरिष्ठालय भेजने के निर्देश दिए गए साथ ही‚ सी तथा डी ग्रेड की मंडी समितियों के बजट जिसे आंचलिक अधिकारी स्वीकृत करते हैं को समय सीमा में तैयार कराया जाकर स्वीकृत किए जाने के निर्देश दिए गए।
3) ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म संचालन करने वाली फर्म स्टार एग्री बाजार के ऑनलाइन ट्रेडिंग प्लेटफॉर्म संचालन में कोई गतिरोध उत्पन्न ना हो। संबंधित संस्था मंडी बोर्ड द्वारा प्रदत सिंगल लाइसेंस के तहत कार्य कर रही है। समस्त मंडी समितियों को उक्त लाइसेंस की प्रति, मध्य प्रदेश राजपत्र में प्रकाशित नियम निर्देशों की प्रति उपलब्ध कराई गई है‚ निर्देशानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
4) आय तथा आवक की समीक्षा की गई प्रगामी रूप से अप्रैल माह से दिसंबर माह तक गत वर्ष 2022 मे 293.75 लाख मैट्रिक टन विभिन्न जिंसों की आवक हुई थी जो कि इस वर्ष माह अप्रैल से लेकर दिसंबर तक 324.99 लाख मैट्रिक टन रही है जो कि 10.63% अधिक है आय में गत वर्ष की तुलना में वर्तमान तक 1208 करोड़ रुपए मंडी शुल्क के रूप में प्राप्त हुए हैं जो कि गत वर्ष 1240 करोड़ रुपए था। अभी 3 माह का समय और बचा है मंडी बोर्ड इस वर्ष आय तथा आवक के रूप में नवीन आयाम स्थापित कर सकेगा ऐसी मंशा प्रबंध संचालक महोदय द्वारा व्यक्त की गई।
5) अवैध व्यापार पर प्रभावी नियंत्रण किए जाने के निर्देश दिए गए। जिसमें आंचलिक कार्यालयों तथा मंडी समितियों द्वारा चलाए जा रहे उड़न दस्तों को और प्रभावी करने के निर्देश दिए गए। सागर‚ ग्वालियर‚ रीवा‚ संभागों का कार्य उत्तम है। सभी संभागों को और प्रभावी कार्य करने के लिए कहा गया वर्तमान तक 2 करोड़ 13 लाख रुपए अवैध व्यापार पर नियंत्रण किया जाकर मंडी शुल्क के रूप में वसूला गया है।
6) आरआरसी वसूली की कार्यवाही को और प्रभावी रूप से किए जाने के निर्देश दिए गए।
7) वार्षिक निर्माण कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए गए तथा उक्त निर्माण कार्य योजना को अनुमोदन हेतु मंडी बोर्ड प्रेषित करने के भी निर्देश दिए गए।
8) मंडी बोर्ड द्वारा तैयार एच.आर. पोर्टल पर अधिकारी कर्मचारियों की जानकारी पूर्णरूपेण दर्ज करने करने के निर्देश दिए गए।
9) एगमार्कनेट योजना swan कनेक्टिविटी पर चर्चा की गई।
10) एम.पी. फार्मगेट ऐप पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। वर्तमान तक लगभग 43 लाख कुंटल विभिन्न कृषि उपजो की आवक उक्त ऐप के माध्यम से कृषकों द्वारा विक्रय की गई है। समस्त मंडियों को एमपी फार्मगेट पर प्रभावी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए गए।
11) दिनांक 24 जनवरी 2023 को भोपाल में आयोजित होने वाले अनुकंपा आदेश प्रदाय कार्यक्रम में समस्त हितग्राहियों को उपस्थित होने के संबंध में आंचलिक अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
12) मंडी निरीक्षक स्तर से कम के अधिकारी को मंडियों का प्रभार ना सौंपा जावे । उक्त आशय के निर्देश समस्त आंचलिक अधिकारियों को दिए गए।
13) मंडी बोर्ड द्वारा तैयार प्रॉपर्टी मैनेजमेंट सिस्टम पोर्टल पर समस्त प्रविष्टियां किए जाने के संबंध में आवश्यक निर्देश समस्त मंडी समितियों को दिए गए।
14) मंडी समितियों में जो पुराने प्रांगण हैं उसका समुचित उपयोग विपणन की कार्यवाही में करने के संबंध में पूर्व में जारी निर्देश अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
बैठक में प्रबंध संचालक महोदया द्वारा समस्त मंडी के सचिवों, आंचलिक अधिकारियों, कार्यपालन यंत्रीयों, सहायक यंत्रीयों आदि अधिकारी कर्मचारियों को कृषक हित में आवश्यक कार्य करने के निर्देश दिए गए। जिसमें मुख्य रुप से कृषकों द्वारा लाई गई कृषि उपज की नीलामी समय पर संपन्न हो उनकी तौल की कार्यवाही समय पर संपन्न हो तथा कृषकों को ₹2‚00‚000 तक नगद भुगतान मंडी प्रांगण में प्राप्त हो के आवश्यक निर्देश दिए गए साथ ही मंडी प्रांगण में व्यापक रूप से साफ-सफाई, ध्वनि विस्तारक यंत्र चालू अवस्था में रखने के तथा कृषकों के लिए ₹5 भोजन योजना‚ कृषक विश्राम गृह प्रभावी रूप से प्रारंभ रखने के निर्देश दिए गए। बैठक में अपर संचालक श्री डी. के. नागेन्द्र, श्री दिनेश कुमार द्विवेदी, श्री एस. बी. सिंह, श्री चंद्रशेखर वशिष्ठ, अधीक्षण यंत्री श्री डी.एस.राठौर‚ संयुक्त संचालक सुश्री संगीता ढोके, चीफ प्रोग्रामर श्री संदीप चौबे‚ उपसंचालक श्री घनश्याम पारदासानी, सहायक संचालक श्री अविनाश पाठे, श्री पीयूष शर्मा ,श्री अरविंद परिहार‚ श्री योगेश नागले उपस्थित रहे। बैठक के अंत में श्री डी. के. नागेन्द्र द्वारा समस्त उपस्थित अधिकारियों को प्रबंध संचालक महोदया द्वारा दिए गए निर्देश अनुसार कार्यवाही करने के निर्देश देते हुए सधन्यवाद बैठक समाप्त की गई।