आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 के 34वें मैच में आज यानी 3 नवंबर को अफगानिस्तान का सामना नीदरलैंड से हो रहा है। नीदरलैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया है। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे से खेला जाएगा। नीदरलैंड और अफगानिस्तान पहली बार वर्ल्ड कप में आमने-सामने होंगे।
अफगानिस्तान ने अब तक छह मैच खेले हैं जिसमें उसे तीन में जीत और तीन में हार मिली। टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। अफगानिस्तान सेमीफाइनल की रेस में शामिल है। ऐसे में उसके लिए नीदरलैंड्स के खिलाफ यह मुकाबला काफी अहम है। यहां पर अगर वह जीत हासिल करते हैं तो उनकी सेमीफाइनल की उम्मीदें और पुख्ता हो जाएंगी।
वहीं नीदरलैंड्स की टीम छह में से दो मैच में जीत और चार में हारकर पॉइंट्स टेबल में 8वें स्थान पर है। नीदरलैंड भी अभी सेमीफाइनल की दौड़ में है, हालांकि उनकी संभावना कम है, लेकिन उनके पास 2025 चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्वालिफाई करने का मौका है।
इस स्टोरी में हम दोनों टीमों का हेड-टु-हेड रिकॉर्ड, वर्ल्ड कप मैचों के नतीजे, पिच रिपोर्ट, वेदर कंडीशन और पॉसिबल प्लेइंग इलेवन जानेंगे…
हेड-टु-हेड और हालिया रिकॉर्ड
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 9 वनडे खेले गए हैं। अफगानिस्तान ने 7 और नीदरलैंड ने 2 मैच जीते।
वहीं वर्ल्ड कप में अब तक दोनों टीमों के बीच मैच नहीं खेला गया है।
अफगानिस्तान और नीदरलैंड के बीच आखिरी वनडे पिछले साल जनवरी में खेला गया था। जिसमें अफगानिस्तान 75 रन से जीता था। अगर अफगान टीम को आज जीत मिलती है, तो उसकी नीदरलैंड के खिलाफ लगातार 5वीं वनडे जीत होगी। नीदरलैंड को अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे में आखिरी बार जीत साल 2012 में मिली थी।
हशमतुल्लाह शहीदी ने सबसे ज्यादा रन बनाए
अफगानिस्तान इस सीजन में अब तक 3 पूर्व चैंपियन टीमों को हरा चुका है। इससे पहले, टीम ने श्रीलंका, पाकिस्तान और इंग्लैंड को भी मात दी थी। कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी टूर्नामेंट में अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। उनके नाम 2 अर्धशतक है। गेंदबाजों में राशिद खान 7 विकेट लिए हैं, वे वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में टीम के टॉप विकेट टेकर हैं।
कप्तान एडवर्ड्स टीम के टॉप रन स्कोरर
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में स्कॉट एडवर्ड्स नीदरलैंड के टॉप रन स्कोरर हैं। उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 204 रन बनाए हैं। उनके नाम दो अर्धशतक है। बास डे लीडे ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 11 विकेट लिए हैं।
पिच रिपोर्ट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम के विकेट पर स्पिनर्स को मदद मिलती है। यहां अब तक 8 वनडे मैच खेले गए हैं। पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 4 और पहले बॉलिंग करने वाली टीम ने भी 4 मैच जीते हैं। फर्स्ट इनिंग में एवरेज टोटल 217 रन है।
हाईएस्ट टीम स्कोर 311 है, जो साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2023 में बनाया था। लोवेस्ट टीम स्कोर 129 है जो इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ इसी वर्ल्ड कप में में बनाया था।
वेदर फॉरकास्ट
लखनऊ में 3 नवंबर को बारिश की 1% आशंका है। इस दौरान हवा की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। तापमान 17 से 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
अफगानिस्तान : हशमतुल्लाह शहीदी (कप्तान), रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, अजमतुल्लाह ओमरजई, इकराम अलीखिल (विकेटकीपर), राशिद खान, मुजीब उर रहमान, नवीन-उल-हक और फजलहक फारूकी।
नीदरलैंड: स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ’डाउड, वेज्ली बारेसी, कॉलिन एकरमैन, बास डे लीडे, सायब्रांड एंगलब्रेक्ट, लॉगन वान बीक, शरीज अहमद, आर्यन दत्त और पॉल वान मीकरन।