सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: आज 3 कंपनियों के IPO ओपन हुए हैं, जिनमें बजाज हाउसिंग फाइनेंस, क्रॉस लिमिटेड और टॉलिन्स टायर्स शामिल हैं। ये कंपनियां 11 सितंबर तक निवेशकों से बोली आमंत्रित करेंगी। तीनों IPO के जरिए ये कंपनियां बाजार से रकम जुटाने की कोशिश कर रही हैं।
1. बजाज हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड
फंड रेजिंग**: ₹6,560 करोड़
प्राइस बैंड**: ₹66-₹70 प्रति शेयर
मिनिमम इन्वेस्टमेंट**: ₹14,980
क्रॉस लिमिटेड
फंड रेजिंग**: ₹500 करोड़
प्राइस बैंड**: ₹228-₹240 प्रति शेयर
मिनिमम इन्वेस्टमेंट**: ₹14,880
3 टॉलिन्स टायर्स लिमिटेड
फंड रेजिंग**: ₹230 करोड़
– **प्राइस बैंड**: ₹215-₹226 प्रति शेयर
– **मिनिमम इन्वेस्टमेंट**: ₹14,916
इन कंपनियों के शेयर 16 सितंबर को NSE और BSE पर लिस्ट होंगे।