सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यू भोपाल: आगरा के पास एयरफोर्स का मिग-29 विमान क्रैश हो गया। यह हादसा शाम करीब 4 बजे हुआ जब विमान अचानक आग का गोला बनते हुए खेत में गिरा। विमान के जमीन पर गिरते ही विस्फोट शुरू हो गए और चारों ओर आग की लपटें फैल गईं।

दोनों पायलट सुरक्षित इजेक्ट हुए विमान में उस समय दो पायलट मौजूद थे। तकनीकी खामी के संकेत मिलते ही दोनों ने तुरंत इजेक्ट सिस्टम का उपयोग किया और पैराशूट की मदद से सुरक्षित बाहर निकल आए। यह घटना आगरा के कागारौल क्षेत्र के सोंगा गांव के पास एक खाली खेत में हुई। एयरफोर्स ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।

ग्वालियर से उड़ान भरकर आगरा की ओर जा रहा था विमान बताया जा रहा है कि मिग-29 फाइटर प्लेन ने ग्वालियर से उड़ान भरी थी और यह रूटीन एक्सरसाइज के तहत आगरा जा रहा था। ग्रामीणों ने हादसे के तुरंत बाद पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी। मौके पर फायर ब्रिगेड, एयरफोर्स के अधिकारी, डीएम, और पुलिस बल पहुंच गए।

हादसे के दौरान विमान में होते रहे विस्फोट ग्रामीणों ने देखा कि विमान खेत में गिरते ही आग की तेज लपटें उठने लगीं और कई धमाके हुए। घटनास्थल पर लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में विमान के पार्ट्स फैल गए। ग्रामीणों ने पायलट के पैराशूट समेत इन पार्ट्स को सुरक्षित किया और पुलिस ने इन्हें अपने कब्जे में ले लिया।

फाइटर जेट में इजेक्ट सिस्टम की प्रक्रिया फाइटर जेट में पायलट की सुरक्षा के लिए इजेक्ट सिस्टम होता है। इस सिस्टम के तहत पायलट इमरजेंसी में एक बटन दबाकर विमान से बाहर आ सकता है। यह सीट रॉकेट पावर सिस्टम से जुड़ी होती है, जिससे पायलट सुरक्षित ऊंचाई पर पैराशूट के सहारे नीचे आ जाता है।

आग पर काबू पाने की कोशिश जारी फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने के प्रयास किए। विमान से लगातार उठती लपटों के कारण बचाव कार्य चुनौतीपूर्ण रहा।

एयरफोर्स और अन्य अधिकारियों ने तकनीकी खामियों की जांच के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।