भोपाल  । जिला शहडोल के थाना अमलाई के अंतर्गत आग की सिगड़ी पर गिरकर आग में झुलस जाने से 35 वर्षीय व्यक्ति घायल हो गया था। पुलिस सहायता के लिए उक्त सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-112/100 भोपाल में दिनाँक 06-02-2022 को देर रात 2 बजे प्राप्त हुई ।

सूचना प्राप्ति पर तत्काल शहडोल जिले के अमलाई थाना क्षेत्र में तैनात डायल-100 वाहन को घटना का विवरण देकर मदद के लिए रवाना किया गया । डायल-100 एफ.आर.व्ही. मे तैनात पुलिस स्टाफ ने घटना स्थल पर पहुँचकर बताया कि शादी कार्यक्र्म में आग की सिगड़ी में आग ताप रहा व्यक्ति उसमे गिरकर आग मे झुलस जाने से हुआ

घायल डायल-112/100 स्टाफ ने परिजन के साथ एफ.आर.व्ही. वाहन से ले जाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढार में भर्ती करवाया ,जहाँ से प्राथमिक उपचार उपरांत जिला चिकित्सालय रिफर किया गया। अग्रिम कार्यवाही थाने द्वारा की जा रही है।