सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्कआईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा इन दिनों सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ के चलते सुर्खियों में हैं।ऋचा के मुताबिक, इस सीरीज के एक गाने ‘मासूम दिल है मेरा’ में उन्होंने एक डांस सीक्वेंस के लिए 99 रीटेक लिए थे।

ऋचा ने ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में ये बात कही थी। इसके बाद उस गाने की कई क्लिप्स वायरल हो गईं। अब ऋचा ने इन वायरल क्लिप्स के बारे में कहा है कि ये क्लिप्स गलत हैं, क्योंकि वो डांस सीक्वेंस तो गाने में यूज ही नहीं किया गया था।

ऋचा ने इंस्टा स्टोरी पर इस बारे में सफाई देते हुए कहा, ‘मैं आप सबको बताना चाहती हूं कि जिस शॉट में मैंने 99 टेक लिए थे, उसे तो शो में यूज ही नहीं किया गया। वो अच्छा टेक नहीं था। मेरा उस दिन बुरा दिन था। बस। समझ जाओ यारों।’

कपिल के शो में ऋचा ने कही थी ये बात

पिछले दिनों ऋचा ‘हीरामंडी’ की स्टारकास्ट के साथ ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ में पहुंची थीं। शो के प्रोमो में कपिल ने सभी एक्ट्रेस से पूछा था कि जब वो भंसाली के साथ शूटिंग कर रही थीं तब क्या वो नर्वस थीं ? तो मनीषा कोइराला ने कहा कि वो लगभग हर शॉट से पहले नर्वस थीं।

इसके बाद ऋचा ने सभी से पूछा कि ‘हीरामंडी’ की शूटिंग के दौरान आप सबने कितने ज्यादा रीटेक दिए हैं?

इसके जवाब में सोनाक्षी बोलीं- मैंने कभी 12 टेक से ज्यादा नहीं दिए। इसके जवाब में ऋचा ने खुलासा कि उन्होंने एक सीन के लिए 99 टेक दिए थे।

संजय लीला भंसाली की इस सीरीज में ऋचा चड्ढा के साथ मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, सोनाक्षी सिन्हा, फरदीन खान, फरीदा जलाल जैसे कई कलाकार अहम किरदार में नजर आए हैं।

जुलाई में बच्चे को जन्म देंगी ऋचा

ऋचा ने फरवरी में अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी। अब खबर है कि वो जुलाई में पहले बच्चे को जन्म देने वाली हैं। इन दिनों ऋचा प्रेग्नेंसी के थर्ड ट्राइमेस्टर में हैं।

ऋचा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की बात करें, तो ‘हीरामंडी’ के बाद अब वो ‘मिर्जापुर 3’ और ‘मेट्रो इन दिनों’ में नजर आने वाली हैं।