आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/ आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: 95वीं ऑस्कर सेरेमनी में पहली बार भारत को पहली बार दो अवॉर्ड मिले हैं। फिल्म RRR के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता। वहीं, द एलिफेंट व्हिस्परर्स बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म बनी। हालांकि, डॉक्यूमेंट्री फीचर फिल्म ऑल दैट ब्रीथ्स रेस से बाहर हो गई है। ऑस्कर अवॉर्ड में इन तीन कैटेगरी में भारत को नॉमिनेशन मिला था।

95 साल में भारत की तरफ से 50 बार ऑस्कर के लिए फिल्में भेजी गईं। गांधी, स्लमडॉग मिलेनियर जैसी फिल्मों को ऑस्कर मिला भी लेकिन ये भारतीय फिल्में नहीं थीं। अभी तक मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे और लगान ही ऐसी फिल्में हैं जो ऑस्कर के फाइनल नॉमिनेशन तक पहुंच पाई हैं। इन्हें भी अवॉर्ड नहीं मिला। फिल्मों को रिजेक्ट करने के ऑस्कर जूरी के अपने कारण होते हैं, लेकिन कई बार ऐसे भी तर्क सामने आए जो काफी हास्यास्पद थे।

अब तक 13 भारतीयों को ऑस्कर में नॉमिनेशन मिला है जिसमें से 8 ही इस अवॉर्ड को जीतने में सफल रहे हैं जिनमें भानु अथैया, सत्यजीत रे, एआर रहमान-गुलजार (अवॉर्ड शेयर किया था), रसल पुकुटी, चंद्रबोस-एमएम कीरवानी, गुनीत मोंगा-कार्तिकी गोंजाल्विस (अवॉर्ड शेयर किया) के नाम शामिल हैं।