आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : वनडे वर्ल्ड कप 2023 में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। धर्मशाला के HPCA स्टेडियम में विराट कोहली 95 रन के स्कोर पर कैच आउट हो गए। रवींद्र जडेजा ने रचिन रवींद्र का कैच छोड़ा, उन्होंने 75 रन की पारी खेल दी। जसप्रीत बुमराह और केएल राहुल ने भी कैच ड्रॉप किए।
श्रेयस अय्यर ने बेहतरीन डाइविंग कैच पकड़ने के बाद मेडल सेलिब्रेशन किया, वहीं भारत ने रिव्यू भी गंवाया। भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच के ऐसे ही टॉप मोमेंट्स इस स्टोरी में हम जानेंगे…
- श्रेयस अय्यर ने किया मेडल सेलिब्रेशन
भारतीय पारी के चौथे ओवर में मोहम्मद सिराज ने डेवोन कॉन्वे का विकेट लिया। तीसरी बॉल सिराज ने मिडिल स्टंप पर इन-स्विंगर फेंकी। कॉन्वे फ्लिक करने गए लेकिन बॉल शॉर्ट मिड-विकेट पर चली गई। यहां खड़े श्रेयस अय्यर ने अपनी दाईं तरफ डाइव लगाई और बेहतरीन कैच पकड़ लिया।
कैच लेने के बाद अय्यर ने अपने गले में इमेजिनरी मेडल पहनने का इशारा किया। दरअसल, इस वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के फील्डिंग कोच टी दिलीप मैच के बेस्ट फील्डर को मेडल देते हैं। अब तक रवींद्र जडेजा, केएल राहुल, शार्दूल ठाकुर और विराट कोहली ये मेडल जीत चुके हैं। श्रेयस ने फील्डिंग कोच की ओर इशारा कर कहा कि आज का मेडल उन्हें मिलना चाहिए।
- शमी ने अपनी पहली गेंद पर विकेट लिया
भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग-11 में मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया। हार्दिक पंड्या और शार्दूल ठाकुर को बाहर बैठाया गया। शमी ने इस मौके को भुनाया और अपने स्पेल की पहली ही गेंद पर विकेट ले लिया। उन्होंने विल यंग को बोल्ड किया।
शमी ने अपना स्पेल 5 विकेट लेकर खत्म किया। उन्होंने यंग के अलावा डेरिल मिचेल और रचिन रवींद्र को कैच आउट कराया। वहीं मिचेल सैंटनर और मैट हेनरी को बोल्ड किया। इस वर्ल्ड कप में शमी का ये पहला ही मैच था।
- रचिन रवींद्र को जीवनदान, जडेजा ने कैच छोड़ा
11वें ओवर में रचिन रवींद्र को जीवनदान मिला, पॉइंट पर रवींद्र जडेजा ने उनका आसान कैच छोड़ दिया। ओवर की पांचवीं बॉल मोहम्मद शमी ने शॉर्ट पिच फेंकी, रवींद्र ने कट शॉट खेला। गेंद सीधे जडेजा के हाथ में चली गई, लेकिन बॉल उनके हाथ से फिसल गई। रचिन इस वक्त 12 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे।
इससे पहले 5वें ओवर में टीम इंडिया ने रचिन के ही खिलाफ DRS लिया, लेकिन रिव्यू अनसक्सेसफुल रहा। वहीं 11वें ओवर की दूसरी बॉल पर अंपायर ने रचिन को कॉट बिहाइंड आउट दिया, लेकिन रचिन ने रिव्यू लिया और वह नॉटआउट रहे। रचिन फिर 29वें ओवर में भी DRS लेने के कारण बच गए। सिराज की बॉल पर अंपायर ने उन्हें LBW दिया था, लेकिन रचिन ने फिर रिव्यू लिया और वह एक बार फिर बच गए।
- रोहित की उंगली में चोट लगी, मैदान से बाहर गए
10वें ओवर के बाद रोहित मैदान से बाहर चले गए। उन्होंने 10वें ओवर में सिराज की आखिरी गेंद पर डेरिल मिचेल के खेले शॉट को रोकने के लिए डाइव लगाई। इससे उनकी उंगली में चोट आ गई और वह मैदान से बाहर चले गए। हालांकि, रोहित की चोट गंभीर नहीं थी और वह 13वें ओवर में फिर फील्ड पर लौट आए।