सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा फिल्म ‘कुछ खट्टा हो जाए’ के साथ एक्टिंग करियर की शुरुआत करने वाले हैं। इस फिल्म में उनके साथ सई मांजरेकर भी नजर आएंगी। हालिया इंटरव्यू में रंधावा ने खुलासा किया कि उन्होंने 9 साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था। सिंगिग में तो दिलचस्पी थी, लेकिन वो एक्टिंग फील्ड में अपना फ्यूचर बनाना चाहते थे।
गांव की हर शादियों में गाकर पॉकेट मनी इकट्ठा करते थे
इंडियन एक्सप्रेस को दिए इंटरव्यू में रंधावा ने बताया कि वो कुछ पॉकेट मनी के लिए अपने गांव की शादियों में गाते थे। उन्होंने कहा- मेरे पेरेंट्स हमेशा से मुझे टीवी पर देखना चाहते थे। वो चाहते थे कि मैं हर शादी में गाऊं।
मैं गांव की सभी शादियों में गाता था और लगभग 100-150 रुपए कमा लेता था। कोई मुझे 10 रुपए देता था, कोई मुझे 20 रुपए देता था, मतलब मैं तब से कमाई कर रहा हूं। मैं शायद चौथी क्लास में था, जब इसकी शुरुआत हुई थी।
उस समय 20-30 रुपए बहुत बड़ी बात थी। इसके बाद मैंने अपने पापा से पॉकेट मनी मांगना बंद कर दिया। यह देख पेरेंट्स को एहसास हो गया कि मैं यही करना चाहता हूं और मैं इसमें अच्छा भी हूं, इसलिए उन्होंने मुझे ऐसा करने से कभी नहीं रोका।
रंधावा को शुरुआत में इंग्लिश भी बोलने नहीं आती थी। इस बारे में उन्होंने कहा- मुझे कोई नहीं जानता था, मैं भी कुछ नहीं जानता था। उस समय मैं केवल सिंगर बनना चाहता था। मैं जानता था कि मैं और कुछ नहीं कर सकता।
2013 में पहली बार टीवी पर दिखाई दिए थे
रंधावा ने आगे कहा- मुझे याद है जब मैं पहली बार टीवी पर आने वाला था, तो मैं अपने गांव गया था क्योंकि वो मुझसे पूछते थे कि मैं टीवी पर कब आऊंगा। मुझे याद है कि मैं 3 मार्च 2013 को एक पंजाबी टीवी चैनल पर दिखाई दिया था और मैंने गांव में सब के साथ खुद को टीवी पर देखा था। यह पल मेरे लिए बहुत खास था।
तीनों खान की एक्टिंग देखकर इंस्पायर होते हैं
रंधावा ने एक्टिंग के बारे में कहा- मैं इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अनुपम खेर, अक्षय कुमार, शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान जैसे कलाकारों को देख कर बड़ा हुआ हूं। मैं उन्हीं के तरह एक्टिंग करना चाहता हूं, जो पर्दे पर इतने नेचुरल रहते हैं कि लगता ही नहीं कि वो एक्टिंग कर रहे हैं। इन्हीं लोगों से इंस्पायर होकर मैंने अपनी डेब्यू फिल्म में काम किया है।