सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस /आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 9 से 15 अगस्त तक महिलाओं के साथ राज्य स्तरीय कार्यक्रमों का आयोजन करेंगे। 10 अगस्त को विजयपुर में लाड़ली बहना योजना के तहत पात्र महिलाओं के खातों में 1900 करोड़ रुपये ट्रांसफर किए जाएंगे।
सरकार ने 25 हजार स्थानों पर रक्षाबंधन कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया है। बारिश की वजह से अधिकांश कार्यक्रम सीएम निवास और रवींद्र भवन में होंगे।
कार्यक्रमों में पौधरोपण, सांस्कृतिक आयोजन, और शासकीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। 9 अगस्त को रानी दुर्गावती महिला सरपंच सम्मेलन, 10 अगस्त को लाड़ली बहना सम्मेलन, 11 अगस्त को कॉलेज और एनसीसी-एनएसएस बालिकाओं से संवाद, 12 अगस्त को देवी अहिल्याबाई महिला महापौर सम्मेलन, और 13 अगस्त को महिला उद्योगपति सम्मेलन होंगे।