लखनऊ । उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए 16 जिलों के 59 निर्वाचन क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से मतदान किया जा रहा है। इस चरण में कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच 2.15 करोड़ मतदाता 97 महिला उम्मीदवारों समेत 627 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे।

इस चरण में बृज क्षेत्र के 5 जिलों फिरोजाबाद, हाथरस, मैनपुरी, एटा और कासगंज की 19, अवध क्षेत्र के कानपुर, कानपुर देहात, औरैया, फर्रुखाबाद, कन्नौज, इटावा जिले की 27 तथा बुंदेलखंड के 5 जिलों झांसी, जालौन, ललितपुर, महोबा और हमीरपुर की 13 सीटों के लिए मतदान किया जा रहा है।

सुबह 9 बजे तक नजर डालें तो हाथरस में 07.62%,  फिरोजाबाद में  09.79%, एटा में 10.11%, कासगंज में 09.55%, मैनपुरी में 11.03%, कन्नौज में 10.16%, इटावा में 07.82%, औरैया में 07.71%, कानपुर देहात में 06.18%, फर्रुखाबाद में 05.89%, कानपुर नगर में 05.79%, जालौन में 09.57%, झांसी में 07.65%, ललितपुर में  09.37%, हमीरपुर में 09.55%, महोबा में 07.88% मतदान हुआ है.