सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मुंबई इंडियंस (MI) ने इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स (PBSK) पर 9 रन की रोमांचक जीत दर्ज की है। इस जीत से मुंबई की टीम मौजूदा सीजन के पॉइंट्स टेबल के 7वें नंबर पर आ गई है, जबकि पंजाब 9वें नंबर पर पहुंच गई है।

मैच में तीन विकेट लेने वाले जसप्रीत बुमराह सीजन के टॉप विकेट टेकर बन गए हैं। उन्हें पर्पल कैप सौंपी गई है। सीजन की ऑरेंज कैप विराट कोहली के पास ही है। आज सीजन के 34वें मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का सामना लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) से होगा। इसे जीतने पर चेन्नई टॉप-2 में जगह बना लेगी, जबकि लखनऊ के पास टॉप-4 में आने का मौका होगा।

पॉइंट्स टेबल : मुंबई को 2 स्थान का फायदा, पंजाब को एक पायदान का नुकसान

गुरुवार को मिली जीत से मुंबई इंडियसं को 2 स्थान का फायदा हुआ है, जबकि पंजाब को एक स्थान का नुकसान हुआ है। मुल्लांपुर (चंडीगढ़) में मुंबई ने टॉस हारकर बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 192 रन बनाए। जवाब पंजाब किंग्स 19.1 ओवर में 183 रन पर ऑलआउट हो गई। आगे देखिए दोनों की स्थिति..

मुंबई अब 7 मैच खेल चुकी है। इनमें से टीम को 3 में जीत मिली है और 4 में पराजय झेलनी पड़ी है। टीम 6 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल के 7वें नंबर पर है।

पंजाब ने भी 7 मैच खेले हैं, इनमें से टीम ने 2 जीते हैं और 5 हारे हैं। किंग्स के खाते में अब तक 4 अंक ही हैं और टीम टेबल के 9वें पायदान पर है।

आज के मैच के संभावित समीकरण…

जीत से टॉप-2 में आ जाएगी चेन्नई

चेन्नई की टीम इस मैच को जीतकर पॉइंट्स टेबल के टॉप-2 में आ सकती है। CSK के खाते में अभी 8 अंक हैं और टीम तीसरे पायदान पर है। जीत के बाद चेन्नई के पास 10 अंक होंगे, लेकिन टीम इतने अंकों के साथ नंबर-2 पोजिशन ही हासिल कर सकेगी, क्योंकि राजस्थान रॉयल्स 12 अंकों के साथ टॉप पर है। CSK अपने पिछले दो मुकाबले जीतकर आ रही है। ऐसे में टीम के पास जीत की हैट्रिक जमाने का मौका होगा।

टॉप-4 पर आ सकती है लखनऊ

इस मैच को जीतकर लखनऊ पॉइंट्स टेबल के टॉप-4 में शामिल हो सकती है। इसके लिए टीम को बड़े मार्जिन से जीत हासिल करनी होगी, ताकि LSG का रन रेट सनराइजर्स हैदराबाद से अधिक हो सके, क्योंकि हैदराबाद 8 अंक के साथ नंबर-4 पर है। फिलहाल, लखनऊ पॉइंट्स टेबल के 5वें पायदान पर है और टीम के पास 6 अंक हैं। जीत की स्थिति में LSG के पास 8 अंक ही होंगे।