सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: मंगलवार को 77वें कांस फिल्म फेस्टिवल की शुरुआत हुई। ग्रैंड थिएटर लुमियेर में हुई इस ओपनिंग सेरेमनी में 74 साल की अमेरिकी एक्ट्रेस मेरिल स्ट्रीप को गेस्ट ऑफ ऑनर पाम डी’ओर अवॉर्ड से नवाजा गया।
उन्हें यह अवॉर्ड देते हुए फ्रेंच एक्ट्रेस जूलियट बनोच भावुक हो गईं। इस मौके पर ज्यूरी प्रेसिडेंट ग्रेटा गर्विग को भी सम्मानित किया गया। ओपनिंग सेरेमनी में फ्रेंच सिंगर जाहो दे सागाजान ने म्यूजिकल परफॉर्मेंस भी दी।
खुशनसीब हूं जो आप लोग मेरे चेहरे से बोर नहीं हुए: स्ट्रीप
मेरिल स्ट्रीप जब स्टेज पर आईं तो उनके सम्मान में थिएटर में मौजूद तकरीबन 2 हजार गेस्ट खड़े हो गए। सभी ने ढाई मिनट तक उन्हें स्टैडिंग ओवेशन दिया।
इस मौके पर स्ट्रीप ने कहा- ‘आपने यहां मेरे सम्मान में जो क्लिप चलाई उसे देखकर ऐसा लगा जैसे मैं किसी बुलेट ट्रेन की खिड़की के बाहर झांक रही हूं। मैंने कुछ ही पलों में अपने आप को यंग और मिडिल एज से गुजरते हुए, जहां में आज खड़ी हुई हूं वहां पाया।’
स्ट्रीप ने आगे कहा- ‘मैं खुशनसीब हूं जो आप लोग मेरे चेहरे से बोर नहीं हुए और ना ही ट्रेन से नीचे उतरे।’
जूलियट बोलीं- आपने लोगों का नजरिया बदला है
स्ट्रीप की स्पीच सुनकर उन्हें सम्मानित करने वाली एक्ट्रेस जूलियट बनोच ने कहा कि आपने लोगों का महिलाओं को देखने का नजरिया बदला है। यह सुनकर स्ट्रीप भावुक हो गईं। इसके बाद स्ट्रीप और बनोच ने साथ मिलकर कांस को ऑफिशियली ओपन डिक्लेयर किया।