आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल: भारतीय शूटर्स ने एशियन गेम्स के इतिहास में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। 72 साल के गेम्स इतिहास में पहली बार भारतीय निशानेबाज 3 से ज्यादा गोल्ड जीतने में सफल रहे। हांगझोऊ में शनिवार तक भारतीय निशानेबाज देश को 6 गोल्ड, 8 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज समेत कुल 19 मेडल दिला चुके हैं।

शूटर्स ने 2006 के दोहा एशियन गेम्स का रिकॉर्ड तोड़ा। तब भारत ने 3 गोल्ड, 5 सिल्वर और 6 ब्रॉन्ज सहित शूटिंग के 14 मेडल जीते थे। एक दौर ऐसा भी आया, जब भारतीय निशानेबाजों को बैंकॉक एशियन गेम्स-1978 से बिना मेडल के लौटना पड़ा था।