आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : श्रेयस तलपड़े, तनीषा मुखर्जी और संजय मिश्रा स्टारर ‘लव यू शंकर’ 22 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है। पुनर्जन्म पर आधारित इस फिल्म की कहानी एक ऐसे बच्चे के इर्द-गिर्द बुनी गई है जो लंदन से बनारस आता है।

चार भाषाओं में रिलीज होने जा रही इस फिल्म में नाग के कैरेक्टर को भी हाइलाइट किया गया है। फिल्म का निर्माण रोहन दीप सिंह और निर्देशन राजीव एस रुइया ने किया है। फिल्म में ड्रामा और कॉमेडी के साथ-साथ हैवी एनिमेशन वर्क भी है। इतना हैवी कि फिल्म की शूटिंग के बाद मेकर्स को इसका एनिमेशन कंप्लीट करने में एक साल का वक्त लगा।

फिल्म के निर्माता रोहन दीप सिंह और निर्देशक राजीव एस रुइया ने दैनिक भास्कर से इसकी फिल्म मेकिंग से जुड़ी बातें शेयर कीं…

बच्चे और शंकर की है कहानी

‘फिल्म की कहानी पुनर्जन्म पर बेस्ड है। यह एक छोटे से बच्चे से जुड़ी हुई है, जो लंदन से बनारस आता है। उसकी लाइफ में उसे महादेव कैसे मिलते हैं और कैसे बाकी चीजें सॉल्व हो जाती हैं। यही सब इसमें दिखाया है। फिल्म में शंकर के रोल में श्रेयस और बच्चे के रोल में मान गांधी हैं।’

श्रेयस को ध्यान में रखकर लिखी गई स्क्रिप्ट

‘फिल्म की स्टार कास्ट में जितने भी एक्टर्स हैं ये सभी कहानी की शुरुआत से ही राइटर-डायरेक्टर के ध्यान में थे। राइटर ने श्रेयस तलपड़े को ध्यान में रखकर ही यह कहानी लिखी थी। ऐसे में फिल्म के लिए सबसे पहले श्रेयस को कास्ट किया गया। इसके बाद एक-एक करके सभी स्टार ऐड होते चले गए।’

कैरेक्टर के लिए श्रेयस ने बढ़ाया 10 किलो वजन

कास्टिंग के समय श्रेयस दुबले-पतले थे। हमें नॉर्मल पंडित का कैरेक्टर चाहिए था, जो शंकर भगवान का भक्त है। इसके लिए श्रेयस को 10 किलो वजन बढ़ाना पड़ा। वजन बढ़ाने के लिए श्रेयस ने न सिर्फ खूब खाया, बल्कि जिम से भी दूर रहे।

शूटिंग देखने आए लोग बोलते थे डायरेक्टर पागल हो गया है क्या?

हम जब बनारस के घाट पर शूटिंग कर रहे थे तब पीछे खड़ी भीड़ समझ ही नहीं पा रही थी कि क्या हो रहा है। उन्हें लग रहा था कि मजाक चल रहा है। मैंने कई लोगों को बोलते हुए सुना कि क्या पागलपंती है? यह बच्चा हवा में बात कर रहा है, लगता है कि डायरेक्टर पागल हो गया है.. लेकिन हमें पता था कि हम क्या शूट कर रहे हैं।