सीएनएन सेंट्रल न्यूज़ एंड नेटवर्क–आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस / आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : बिग बॉस 16 फेम सिंगर अब्दू रोजिक की शादी 7 जुलाई को होने वाली थी। अब उनकी शादी पोस्टपोन हो गई है और अब्दू ने इसकी वजह भी बताई है। दरअसल, शादी इसलिए पोस्टपोन हुई है क्योंकि अब्दू को एक अच्छा प्रोजेक्ट ऑफर हुआ है।

अब्दू ने बताई शादी पोस्टपोन करने की वजह

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब्दू को अपने पहले टाइटल बॉक्सिंग मैच फाइट का ऑफर मिला है जो कि 6 जुलाई को कोका कोला एरिना दुबई में होगा।

अब्दू ये ऑफर हाथ से जाने देना नहीं चाहते थे इसलिए उन्होंने अपनी शादी पोस्टपोन करने का फैसला किया। अब्दू के मुताबिक उन्हें इसके लिए अच्छी खासी फीस ऑफर की गई है जिससे वो फाइनेंशियली काफी सिक्योर हो जाएंगे।

अब्दू ने कहा, ‘मेरे साइज के व्यक्ति के लिए पहला टाइटल होगा और इसकी तैयारी के लिए मैं इन दिनों ट्रेनिंग कैंप में जमकर ट्रेनिंग ले रहा हूं।’

अब्दू की हाइट तीन फीट है। अब्दू की मंगेतर अमीरा ने भी उनके इस फैसले को सपोर्ट किया है। दोनों की नई वेडिंग डेट अभी अनाउंस नहीं हुई है।

24 अप्रैल को हुई थी इंगेजमेंट

अब्दू ने इंगेजमेंट की अनाउंसमेंट के दौरान बताया था कि वह अमीरा नाम की लड़की से लव मैरिज करने वाले हैं। अमीरा और वो एक-दूसरे को बीते 6 महीने से जानते हैं। सिंगर ने यह भी बताया कि अमीरा शारजाह से बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं।

इसके बाद उन्होंने 24 अप्रैल को सगाई के बाद फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए थे हालांकि इनमें मंगेतर अमीरा का चेहरा नहीं दिखा था।

सगाई की फोटो शेयर करने पर अब्दू को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा था। तब उन्होंने एक वीडियो शेयर कर अपना गुस्सा जाहिर किया था। अब्दू ने कहा था कि अगर उनकी हाइट कम है तो क्या उन्हें खुश रहने का या शादी करने का हक नहीं है।