आईटीडीसी इंडिया ईप्रेस/आईटीडीसी न्यूज़ भोपाल : 69वें फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2024 के नॉमिनेशंस अनाउंस हो चुके हैं। सोमवार को हुई एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में डायरेक्टर करण जौहर, जान्हवी कपूर और वरुण धवन ने इस बारे में अनाउंसमेंट की।

इस साल सबसे बड़ा सरप्राइज यह है कि शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर के दो नॉमिनेशंस मिले हैं। एक फिल्म ‘जवान’ और दूसरा ‘डंकी’ के लिए। वहीं रणबीर कपूर स्टारर ‘एनिमल’ ने इस साल सबसे ज्यादा 19 नॉमिनेशंस अपने नाम किए। विक्रांत मेसी स्टारर ‘12th फेल’ काे भी कुछ मेजर कैटेगरीज में नॉमिनेशंस मिले हैं।

यहां जानिए फिल्मफेयर अवॉर्ड्स के कुछ मुख्य कैटेगरीज के नॉमिनेशंस के बारे में…

28 जनवरी को गुजरात में होगा मेन इवेंट

69वें फिल्मफेयर अवार्ड्स 2024 का आयोजन गुजरात टूरिज्म के साथ मिलकर 28 जनवरी को गुजरात के गांधीनगर में किया जाएगा। यह बॉलीवुड फिल्मों के सबसे बड़े अवॉर्ड्स में से एक माना जाता है। इससे पहले 27 जनवरी को टेक्निकल अवॉर्ड सेरेमनी आयोजित की जाएगी जिसे आयुष्मान खुराना होस्ट करेंगे। वहीं 28 जनवरी को होने वाले मेन इवेंट को आयुष्मान के साथ करण जौहर और मनीष पॉल होस्ट करेंगे।

इस साल फिल्मफेयर अवॉर्ड सेरेमनी में रणबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, सारा अली खान, वरुण धवन, जान्हवी कपूर और करीना कपूर स्टेज पर परफाॅर्म करेंगे।