नई दिल्ली । दिल्ली में कोरोना के मामलों में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों के भीतर राजधानी में कोरोना के 673 नए मामले सामने आए हैं जबकि इस दौरान चार मरीजों की मौत भी हुई है। इस महीने दूसरी बार ऐसा हो रहा है जब कोरोना से एक दिन में चार लोगों की मौत हुई है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक 2,4317 लोगों का टेस्ट किया गया जिनमें से 673 लोग संक्रमित पाए गए। इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना की संक्रमण दर 4.97 हो गई है वहीं मृत्यु दर भी बढ़कर 1.38 फीसदी हो गई है।

जानकारी के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 3,936 मरीज हैं।  कोरोना संक्रमित 1,074 मरीज अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। दिल्ली में कोरोना के 1706 कंटेनमेंट जोन हैं।  स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 1,6700 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगी है जिनमें 1,485 लोगों को पहली और 5,938 लोगों को कोरोना की दूसरी डोज लगी है। कोरोना के टीके को लेकर युवा वर्ग में भी उत्साह दिख रहा है।

पिछले 24 घंटों में 15-17 साल के 560 लोगों ने वैक्सीन लगवाई है। दिल्ली में कोरोना के बढ़ते-घटते मामले को लेकर सफदरजंग अस्पताल में मेडिसिन विभाग के डॉक्टर प्रोफेसर जुगल किशोर का कहना है कि राजधानी में कोरोना की चौथी लहर की आशंका नहीं है। अधिकतर लोग ओमिक्रॉम से संक्रमित हो चुके हैं जिससे संक्रमण के खिलाफ हर्ड इम्यूनिटी बनी हुई है। उन्होंने कहा कि कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव देखने को मिलता रहेगा लेकिन ये इतने नहीं बढ़ेंगे कि जिससे बड़ा खतरा पैदा हो जाए।