भोपाल। 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 के पदक वितरण समारोह में लोकायुक्त नरेश कुमार गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में गौरेगांव स्थित राज्य शूटिंग अकादमीा पहूंचे। उन्होंने 50 मीटर, शॉटगन, 25 एवं 10 मीटर शूटिंग रैंज का अवलोकन किया। आज 50 मीटर प्रोन और 10 मीटर मिक्स इवेन्ट के फायनल मुकाबले के विजेता खिलाड़ियों को मान. लोकायुक्त नरेश कुमार गुप्ता ने पदक प्रदान कर पुरस्कृत किया।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि नरेश कुमार गुप्ता उनकी धर्मपत्नि श्रीमती मनीषा गुप्ता के साथ-साथ भारतीय रायफल संघ के संयुक्त महासचिव पवन कुमार, संचालक खेल और युवा कल्याण रवि कुमार गुप्ता, अकादमी की हाई परफारमेंस कोच सुश्री सूमा शिरूर विशेष रूप से उपस्थित थे। पुरस्कार वितरण के उपरांत लोकायुक्त नरेश कुमार गुप्ता से मध्य प्रदेश राज्य खेल अकादमी के सभी पदक विजेता खिलाड़ियों ने सौजन्य भेंट की। हाई परफारमेंस कोच सुश्री सूमा शिरूर ने मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों की उपब्धि से मान. लोकायुक्त महोदय को अवगत कराया।

विस्तृत परिणाम

मध्य प्रदेश शूटिंग अकादमी के ओलंपियन ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर गोल्डी तोमर ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 64वीं राष्ट्रीय रायफल शूटिंग चैम्पियनशिप-2021 की 50 मीटर रायफल प्रोन वर्ग में दो-दो स्वर्ण पदक अपने नाम किए। मप्र ने 50 मीटर रायफल प्रोन स्पर्धा में 3 स्वर्ण, 3 रजत और 2 कांस्य सहित कुल 8 पदकों पर कब्जा जमाया। इस चैंपियनशिप में मप्र अकादमी के खिलाड़ियों ने अब तक कुल 21 पदक जीत लिए है।

खेल और युवा कल्याण मंत्री मान. यशोधरा राजे सिंधिया ने पदक विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी है। चैम्पियनशिप का आयोजन खेल और युवा कल्याण विभाग एवं भारतीय राष्ट्रीय रायफल संघ के संयुक्त तत्वावधान में मप्र शूटिंग अकादमी बिसनखेड़ी में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक किया जा रहा है।

मप्र के ऐश्वर्य ने 50 मीटर रायफल प्रोन जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक जीता, जबकि पुरूष वर्ग में रजत पदक पर कब्जा जमाया। उन्होंने दूसरा स्वर्ण 50 मीटर रायफल प्रोन पुरूष स्पर्धा में गोल्डी गुर्जर और हर्षित बिंजवा के साथ मिलकर जीता। गोल्डी ने अपना दूसरा स्वर्ण पदक 50 मीटर रायफल प्रोन सिविलियन में जीता।

इस स्पर्धा का रजत पदक मप्र के रमन शेखर ने अपने नाम किया। गोल्डी ने 50 मीटर रायफल प्रोन जूनियर वर्ग में कांस्य पदक जीता। 50 मीटर रायफल प्रोन जूनियर पुरूष टीम में ऐश्वर्य ने आदर्श तिवारी, अविनाश यादव के साथ रजत पदक भी जीता।